नेता के रूप में मोदी के नाम पर मुहर 

लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले पुराने संसद भवन में एनडीए गठबंध की मीटिंग रखी गई, जिसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। संसदीय दल की बैठक लिए सभी 293 नवनिर्वाचित सांसदों को संसद भवन में आमंत्रित किया।

Jun 7, 2024 - 15:48
 10
नेता के रूप में मोदी के नाम पर मुहर 
Modi's name confirmed as leader

एनडीए के घटक दलों के कद्दावर नेताओं ने बांधे तारीफों के पुल

लोकसभा चुनाव 2024 में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है। सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले पुराने संसद भवन में एनडीए गठबंध की मीटिंग रखी गई, जिसमें गठबंधन के सभी दलों के नेता शामिल हुए। संसदीय दल की बैठक लिए सभी 293 नवनिर्वाचित सांसदों को संसद भवन में आमंत्रित किया। संसद में सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी समेत सभी 293 सांसद पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संसदीय दल के नेता और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया, जिस पर एनडीए के सभी नेताओं ने मुहर लगाई।

नीतीश ने तारीफों के पुल बांधे-

नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रति जो सम्मान दिखाया है। उससे यही साफ होता है कि एनडीए गठबंधन में सभी दल मजबूती से साथ खड़े हैं और बीजेपी को स्पष्ट बहुमत नहीं होने के बावजूद पीएम मोदी आसानी से तीसरी बार सरकार बनाएंगे। नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया। उन्होंने हर मुद्दे पर नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का ऐलान किया। विपक्ष को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी लोग इधर-उधर की बात कर रहे हैं, अगली बार ये सब हार जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड, भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। आज ये बहुत ही खुशी की बात है कि 10 साल से ये प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की और पूरा भरोसा है कि जो कुछ बचा है वो अगले 10 साल में पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ हैं। ये जो कुछ भी करेंगे सब अच्छा है।

मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरू बनेगा भारत-

तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मुझे भरोसा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। 3 महीने से मोदी ने जरा भी आराम नहीं किया। भारत को शक्तिशाली बनाना भारत की सबसे बड़ी कामयाबी है। हम सभी को बधाई देते हैं, हमने शानदार बहुमत हासिल किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि 3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया। दिन-रात उन्होंने प्रचार किया। उन्होंने उसी भावना के साथ शुरुआत की और उसी भावना के साथ खत्म किया। आंध्र प्रदेश में हमने 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली की और इसने आंध्र प्रदेश में चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया। नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उनके नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल पावर बनकर उभरा है। नरेंद्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास, विकसित भारत और एनडीए की सामूहिक सोच के साथ हम भारत को गरीबी मुक्त देश बना सकते हैं।

शिवसेना ने दिया अपना समर्थन- 

वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा ऐतिहासिक और स्वर्णिम दिन है। नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुनने का राजनाथ सिंह ने जो प्रस्ताव रखा है। बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी शिवसेना की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने देश का विकास किया, देश को आगे बढ़ाया और पूरी दुनिया में इस देश का नाम रोशन किया। देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया और हमारे देश की अलग पहचान बनाने का काम किया। 

मोदी की वजह से एनडीए को मिली जीत-

बैठक में चिराग पासवान ने कहा यहां पर मौजूद सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं कि आपकी वजह से एनडीए को प्रचंड जीत हासिल हुई है। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिली है। आप ही की वजह से आज हम लोग दुनिया में गर्व से कहते हैं कि भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। भारत की जनता को आप पर पूरा विश्वास है।