मोहन सरकार का दिवाली तोहफा,कर्मचारियों को 1 जनवरी से केंद्र समान 50% मिलेगा DA
सीएम मोहन यादव ने धनतेरस के पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सरकारी कर्मचारियों को एरियर के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा। 1 जनवरी 2024 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा |
दिवाली (Diwali gift) और मध्य प्रदेश (MP) के स्थापना दिवस से पहले सीएम (CM) मोहन यादव ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का लंबे समय से इंतजार था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सरकारी कर्मचारियों को एरियर के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि कर्मचारियों को जनवरी 2024 से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। अब प्रदेश के कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ते (DA) का लाभ दिया जाएगा.
1 जनवरी 2024 से मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ
महंगाई भत्ते का लाभ 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा | पिछले 10 माह की महंगाई भत्ते की राशि एरियर के रूप में कर्मचारियों को दी जाएगी। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी अधिकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएम ने सभी को दीपावली और मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाए दी।
कर्मचारी संगठनों ने दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। कुछ समय पूर्व सभी कर्मचारी संगठनों से महंगाई भत्ते को लेकर प्रदर्शन किया था और मांग पूरी न होने पर तालाबंदी की चेतावनी दी थी। इसके पहले प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहित लागू होने के पहले कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया था। जिसके बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो गया था। तब महंगाई भत्ते की दर 1 जुलाई 2023 से 46 फीसदी की गई थी।