महाकुंभ छोड़ने मोनालिसा मजबूर, यूट्यूबर्स और मीडिया से परेशान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इस बीच अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मोनालिया को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। इस बीच अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मोनालिया को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मोनालिसा यूट्यूबर्स और मीडिया से परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने के लिए मजबूर हो गई और अपनी सुरक्षा के लिए उसे बाबा के शिविर में शरण लेनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि, वह अपने चेहरे पर मास्क लगाए और खुद को ढकते हुए लोगों से छिपने की कोशिश कर रही थीं। इस दौरान बाबा ने उनकी मदद करते हुए उन्हें लोगों से बचाया।
कौन है मोनालिसा-
मोनालिसा मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं और महाकुंभ में माला बेचने आई थीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद लोग उन्हें ढूंढने लगे और उनके साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए उनका पीछा करने लगे। इस वजह से वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही थीं। बताया जा रहा है कि मोनालिसा ने मुख्यमंत्री योगी से सुरक्षा की भी मांग की थी। मोनालिसा के पिता को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी, जिसके बाद उन्होंने उसे वापस मध्यप्रदेश भेज दिया। वहीं उनकी दो बहनें अभी भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही हैं।