Jabalpur News :सूर्या हॉफ मैराथन में 10 हजार से ज्यादा धावक दौड़े,रचा कीर्तिमान 

भारतीय सेना द्वारा आयोजित सूर्या हाफ मैराथन के माध्यम से शहर के नागरिकों को भारतीय सेना से रू-ब-रू कराने और देश की एकता, अखंडता का संदेश देने रविवार को शहर के 10 हजार से अधिक लोग एक साथ दौडे। खास बात यह रही कि इसमें सेना के अधिकारियों सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जिले के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 

Nov 17, 2024 - 13:14
 4
Jabalpur News :सूर्या हॉफ मैराथन में 10 हजार से ज्यादा धावक दौड़े,रचा कीर्तिमान 
More than 10 thousand runners ran in Surya Half Marathon

पहली बार भारतीय सेना (Indian Army) के पदाधिकारियों ने सिविलियंस के साथ मिलकर एक साथ स्वस्थ्य भारत (India) और समृद्ध भारत के संदेशों का संचार करने सूर्या हाफ मैराथन (Surya Half Marathon) का आयोजन किया। इस गौरवशाली मैराथन (Marathon) में 11000 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें 5 वर्ष से लेकर 91 वर्ष तक के धावक शामिल हुए। “सूर्यमान रहो, गतिमान रहो“,थीम पर आयोजित इस मैराथन ने गति के साथ-साथ दृढ़ता, एकता और सेना के जवानों तथा नागरिकों के बीच मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया।

सुबह 6 बजे मैराथन हुई प्रारंभ 

मैराथन सुबह 6 बजे से रिज रोड स्थित कोबरा ग्राउण्ड (Cobra Ground) से शुरु हुई, जो चार श्रेणीयों 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी की दूरी तय करते हुए होशियार गेट (माल रोड), सेन्ट थॉमस स्कूल चौक, माता मरियम चौक, द माल चौक, समन्वय चौक रोड़, टैगोर गार्डन, बिरमानी पेट्रोल पंप, अब्दुल हमीद चौक, कटंगा के फ्लाई ओव्हर के नीचे, हवाबाग कॉलेज रोड़, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, शक्ति भवन रोड़, नयागांव रोड़ जलपरी होते हुए वापसी कोबरा ग्राउण्ड में समाप्त हुई। 

15 लाख रूपए के पुरस्कार वितरित 

सभी धावकों को जबलपुर कैंट के हरे-भरे वातावरण में भारतीय सेना के जांबाजों के साथ कदम मिलाकर दौड़ने का मौका भी मिला। मैराथन के विजयी धावकों को सम्माननीय अतिथियों द्वारा मंच पर पुरूस्कार वितरण किया। इस मैराथन में हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को 15 लाख रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए गए साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विजेता धावकों को पुरूस्कार के रूप में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की गयी।