मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल लाशों से पटा 

मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।  इस हमले में मरने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गई है। अब भी कई लोग घायल हैं।

Mar 23, 2024 - 14:56
 18
मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल लाशों से पटा 
Moscow concert hall strewn with corpses

आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

मॉस्को के क्रोकस कॉन्सर्ट हॉल में हुई गोलीबारी और बम विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है।  इस हमले में मरने वालों की संख्या 140 तक पहुंच गई है। अब भी कई लोग घायल हैं।

शुक्रवार को सैन्य वर्दी पहने आतंकियों ने इमारत में प्रवेश किया और गोलीबारी शुरू कर दी। सामने जो भी दिखा उसे गोलियों से भून दिया। इसके बाद विस्फोट किया, जिससे कॉन्सर्ट हॉल में आग लग गई। घटना के दौरान म्यूजिक कॉन्सर्ट में 6200 लोग मौजूद थे। सभी हमलावर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने थे और आधुनिक एसाल्ट से गोलियां बरसा रहे थे। घटना के बाद आईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि हमारे सभी  हमलावर कार्य को अंजाम देकर सफलतापूर्वक ठिकाने पर पहुंच गए हैं। हालांकि रूस ने इस हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। यूक्रेन ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। घटना के बाद रूस ने जरिया प्लान लागू कर दिया है जो बेहद ही इमरजेंसी की स्थिति में लागू किया जाता है। इसके  तहत सभी पुलिस बल और सुरक्षा बलों की छुट्टियां रद्द कर एक घंटे में ड्यूटी पर आने और बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने व हथियार साथ में रखने को कहा गया है।