Mozi नया सोशल मीडिया एप लॉन्च

Mozi नाम से एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है जो आपकी नई पसंद बन सकता है और आने वाले समय में मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर दे सकता है। Mozi को फिलहाल ios के लिए लॉन्च किया गया है। 

Dec 14, 2024 - 16:00
 10
Mozi नया सोशल मीडिया एप लॉन्च
Mozi new social media app launched

फोटो-वीडियो शेयर नहीं होंगे, लेकिन नए लोगों से जुड़ सकेंगे

आज कल दुनिया भर में इतने सरे सोशल मीडिया एप मौजूद है कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौनसा अच्छा है और काउन्स सा नहीं। किसे कौनसा प्लेटर्फोर्म पसंद है यह समझना मुश्किल है। ऐसे में यदि आप भी मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि एप्स पसंद नहीं आ रहे हैं तो आपे लिए अच्छी खबर है। Mozi नाम से एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ है जो आपकी नई पसंद बन सकता है और आने वाले समय में मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर दे सकता है। Mozi को फिलहाल ios के लिए लॉन्च किया गया है। 

 Mozi को लेकर फाउंडर ने क्या कहा-

Mozi के फाउंडर इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहना पसंद नहीं करते हैं। फाउंडर का कहना है कि यह वास्तव में एक मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं है, क्योंकि यूजर्स इस पर फोटो या वीडियो पोस्ट नहीं कर सकते। इस प्लेटफ़ॉर्म की सबसे खास बात यह है कि यूज़र्स इस ऐप का इस्तेमाल करके नए लोगों और अपने जान-पहचान वालों से एक अर्थपूर्ण तरीके से जुड़ सकते हैं। हालांकि, यह ऐप फिलहाल केवल iOS पर उपलब्ध है, लेकिन इसके फाउंडर ने बताया कि Android यूज़र्स के लिए एक वेटलिस्ट पहले ही बनाई जा चुकी है और जल्द ही यह ऐप उनके लिए भी जारी किया जा सकता है।

Mozi एप और उसके फीचर्स-

मीडियम पर एक पोस्ट में एप के फाउंडर इव विलियम्स ने बताया कि वह उन समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे थे, जिनमें पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को जोड़ने के बजाय अनजान लोगों के बीच कंटेंट साझा करने पर जोर देते हैं। उन्होंने एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म प्रदान करने का लक्ष्य रखा, जो निजी हो, सार्वजनिक प्रोफाइल, फॉलोअर काउंट्स या अजनबियों को सपोर्ट न करे। इस पर कोई प्रभावशाली व्यक्ति (इन्फ्लुएंसर) भी नहीं हैं।
 
विलियम्स का कहना है कि मोजी यूजर्स को यह तय करने में मदद कर सकता है कि किस इवेंट में जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर एक ही सप्ताहांत में पांच या छह इवेंट्स हो रहे हैं, तो यूजर्स देख सकते हैं कि उनके अधिक दोस्त किस इवेंट में जा रहे हैं, और इस तरह वे उस इवेंट को चुन सकते हैं जिसमें वे भाग लेना चाहेंगे।

विलियम्स ने बताया कि इस ऐप को कुछ महीने पहले "एक छोटे से समुदाय" के लिए सॉफ्ट-लॉन्च किया गया था और इसके फीचर्स के बारे में मिली प्रतिक्रियाएं काफी सकारात्मक रही हैं, और फाउंडर को यह प्रतिक्रिया मिली है कि लोग इस ऐप के जरिए एक-दूसरे सेएक साथ मिल रहे हैं।