Jabalpur News :आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में पकड़ा गया मुन्ना भाई
रांझी थाने थाना अंतर्गत छठवीं बटालियन में आयोजित आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने एक फ़र्ज़ी प्रतिभागी को पकड़ा,जिसे रांझी पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षाओं में मुन्ना भाइयों द्वारा परीक्षा देने के कई मामले सामने आते हैं ,ऐसा ही एक मामला जबलपुर के रांझी थाने में सामने आया है जहा छठवीं बटालियन (6th Battalion)में आयोजित आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के दौरान अधिकारियों ने एक फ़र्ज़ी प्रतिभागी (Fake participants) को पकड़ा,आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गुलज़ार खान नामक प्रतिभागी के द्वारा फर्जी दस्तावेज (Documents) पेश किये गए थे युवक द्वारा एक दस्तावेज होमगार्ड (Home Guard)में कार्य करने का लगाया गया था जिसकी जांच करने के बाद सर्टिफिकेट फर्जी पाया गया।
रांझी पुलिस ने दर्ज़ किया मामला
फर्जीवाड़ा उजागर होने पर अधिकारियों ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज़ कराई जिस पर पुलिस ने गुलजार खान पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। और गुलजार खान के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।