दूसरी शादी के चक्कर में की पहली पत्नी की हत्या,नदी में फेंकी लाश
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पथरिया में 30 वर्षीय महिला की लाश नदी में उतराती हुई मिली थी। पीएम कराने पर उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने जाँच-पड़ताल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह दूसरी शादी करना चाहता था लेकिन उसकी पत्नी विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर विवाद होने पर उसकी हत्या कर लाश हिरन नदी में फेंकी थी।
जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी पति व ससुर गिरफ्तार
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
दस साल पहले हुआ था विवाह
इस संबंध में बेलखेड़ा (Belkheda) थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि ग्राम पथरिया निवासी आरोपी पति चैन सिंह लोधी का विवाह 10 वर्ष पूर्व रजनी लोधी उम्र 30 वर्ष के साथ हुआ था। शादी के बाद चैन सिंह के बच्चे नहीं हो रहे थे, जिसके चलते वह दूसरा विवाह रचाने की तैयारी में था। वह आगामी ग्यारस को दूसरी शादी करने वाला था। इस बात की भनक उसकी पत्नी रजनी को लग गई थी और वह पति से विवाद करने लगी। 26 अक्टूबर को पति-पत्नी (Husband and Wife) के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद रजनी सो गई थी, उसके बाद चैन सिंह ने मुँह और गला दबाकर उसकी हत्या (Murder) कर दी थी।
पत्नी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई-
पुलिस के अनुसार आरोपी पति चैन सिंह ने 26 अक्टूबर को पत्नी की हत्या करके लाश नदी में फेंकने के बाद 27 अक्टूबर को थाने पहुँचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जाँच के दौरान 29 अक्टूबर को उसकी पत्नी रजनी की लाश नदी से बरामद की गई थी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा था। 2 नवंबर को पीएम रिपोर्ट मिली जिसमें महिला की मौत गला दबाने से होना बताया गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर चैन सिंह से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
पिता के साथ ठिकाने लगाई लाश-
पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसने यह बात अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी को बताई फिर दोनों ने लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। आरोपी पति ने मृत पत्नी को पैंट पहनाया और चेहरे पर कपड़ा ढाँककर अपने पिता के साथ शव को बाइक पर रखकर घर से करीब 1 किलोमीटर दूर हिरन नदी में फेंक दिया था। वहीं हत्या को छिपाने के लिए मृतका की चप्पल, पेटीकोट, साड़ी व लोटा को नदी के पास रख दिया था।