प्रेमी की मरी हुई मां बनकर चैटिंग करती थी मुस्कान, कहती थी सौरभ का वध तेरे ही हाथों होगा
नौ साल पुरानी एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सौरभ की हत्या के रूप में हुआ, और मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से पूछताछ की, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए और पुलिस भी हैरान रह गई।

नौ साल पुरानी एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत सौरभ की हत्या के रूप में हुआ, और मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल से पूछताछ की, जिससे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए और पुलिस भी हैरान रह गई। मुस्कान इतनी शातिर निकली कि उसने सौरभ की हत्या की योजना कई महीनों से बना रखी थी। उसने साहिल के साथ स्नैपचैट पर चैट करते हुए साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मरी हुई मां बनकर वह सौरभ की हत्या करवाएगी, ताकि उसके बाद वह और साहिल आराम से अपनी जिंदगी बिता सकें। हत्या का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सौरभ की हत्या में इस्तेमाल दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।
मोहल्ले की जान-पहचान से परवान चढ़ा इश्क
मुस्कान ने बताया कि उसकी मुलाकात सौरभ से उनके मोहल्ले में ही हुई थी, और धीरे-धीरे दोनों का इश्क परवान चढ़ा। वर्ष 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली, हालांकि सौरभ का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। इस कारण सौरभ और मुस्कान इंदिरा नगर में किराए के मकान पर रहने लगे।
नहीं था मर्चेंट नेवी का अफसर तो बिगड़ गई बात
मुस्कान ने कहा कि शादी से पहले सौरभ ने खुद को मर्चेंट नेवी का अफसर बताया था, लेकिन बाद में यह पता चला कि सौरभ मर्चेंट नेवी से नौकरी छोड़ चुका था। इसके अलावा, सौरभ शराब का आदी भी था, जिससे दंपति के बीच अक्सर अनबन होती रहती थी। मुस्कान ने भी शराब पीनी शुरू कर दी थी। आर्थिक तंगी के चलते, सौरभ के घर का खर्च मुस्कान के माता-पिता उठाते थे। 2016 में सौरभ लंदन की एक बेकरी में नौकरी करने चला गया और 2018 में वापस आया, लेकिन तब तक दोनों के बीच झगड़े बढ़ चुके थे। 2019 में मुस्कान ने एक बच्ची को जन्म दिया, जबकि सौरभ परतापुर की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहा था।
पुराने क्लासमेट ने वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा
पुलिस के अनुसार, मुस्कान और साहिल शुक्ला आठवीं कक्षा तक एक साथ पढ़े थे। जब सौरभ लंदन में नौकरी करने गया था, तो इस दौरान मुस्कान की मुलाकात साहिल से हुई। साहिल ने मुस्कान को अपने पुराने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया, जिसके बाद दोनों की चैटिंग शुरू हो गई और धीरे-धीरे यह मोहब्बत में बदल गई। इसके बाद साहिल अक्सर मुस्कान के घर रहने आने लगा और दोनों रात भर शराब पार्टी करते थे।
मकान मालिक ने दी थी सौरभ को जानकारी
साहिल का मुस्कान के घर पर आना-जाना बढ़ा, जिससे मोहल्ले में चर्चा शुरू हो गई। एक दिन मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को घर में शराब पीते हुए देखा, तो उसने सौरभ को फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों के बीच एक बड़ा झगड़ा हुआ था।