मेरा बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता
जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के झंडा चौक से करीब दो दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते लापता हुये युवक राहुल चौधरी की लाश भटौली के पास नदी में झाड़ियों में फंसी मिली।
मृतक राहुल की मां ने लगाई इंसाफ की गुहार, जबलपुर के घमापुर थाने में हंगामी
जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र के झंडा चौक से करीब दो दिन पहले प्रेम प्रसंग के चलते लापता हुये युवक राहुल चौधरी की लाश भटौली के पास नदी में झाड़ियों में फंसी मिली। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राहुल के शव को नदी के बाहर निकाला गया और पीएम के लिये भिजवाते हुये परिजनों को सूचित किया। पीएम के बाद अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सौंप दिया।
राहुल चौधरी की मौत के बाद संपूर्ण चौधरी समाज एकत्र हुआ और घमापुर थाने का घेराव कर दिया। उसकी मां सुनिता चौधरी और बहन ज्योति चौधरी ने आरोप लगाया कि राहुल की मौत के पीछे बम्बा देवी क्षेत्र निवासी उसकी प्रेमिका व उसके परिजनों का हाथ है। उनके विरूद्ध भी प्रकरण दर्ज होना चाहिये। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के नेता बालकिशन चौधरी में घमापुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से चर्चा कर समाज के लोगों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की गई है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाये। बहुत देर तक थाने में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।
मां ने लगाये गंभीर आरोप-
मतक राहुल की मां सुनीता चौधरी ने बताया कि लड़की की मां से मैंने दोनों की शादी की चर्चा की थी, लेकिन उसके घर वाले नहीं मानें। कुछ दिनों पहले गणेश विसर्जन के दिन भी लड़की के भाई नितिन विश्वकर्मा और परिजनों ने राहुल के साथ मारपीट की थी। कई बार घर में भी धमकाने आये और जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन दो दिन पहले राहुल काम पर गया और उसके बाद लौटा ही नहीं। बाद में पता चला कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने जमतरा गया था और किसी बाद को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और राहुल पानी में कूद गया। जिसके बाद लड़की घबराकर किसी तरह घर पहुंची और उसने घटना अपने परिजनों को बताई। उसके मामा ने फोन पर जानकारी दी कि राहुल ने जमतरा पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।
दोस्तों का कुछ और ही कहना है...
मृतक राहुल के दोस्तों का कहना है कि वह ऐसा कर ही नहीं कर सकता। जो लड़की के लिये पिट सकता है। थाने में बैठ सकता है, वह खुदकुशी नहीं कर सकता। एक दोस्त ने बताया कि जब उसकी लाश पानी से बाहर निकली तो उसके हाथ में किसी चीज को पकड़ने के निशान थे। जिससे लग रहा है कि पानी में कूदने के बाद राहुल ने काफी देर तक किसी चीज को पकड़ा होगा और कई घंटे संघर्ष किया होगा। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़की और राहुल के व्हॉट्सएप चेट की जांच करने पर पता चला कि लड़की शादी के लिये एक साल रूकने के लिये कह रही थी। लेकिन राहुल मानने को तैयार नहीं था। चैटिंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इसी बात से बहुत चिंता में था।
ये है पूरा मामला...
घमापुर थाना अंतर्गत झंडा चौक निवासी राहुल चौधरी दो दिन पहले अपने घर से काम पर निकलता था। जो घर ही नहीं लौटा। जिसके बाद उसकी मां सुनीता चौधरी ने घमापुर थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राहुल का बम्बा देवी क्षेत्र की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। राहुल किसी कपड़े की दुकान में काम करता था। दो दिन पहले लड़की ने उसे मिलने बुलाया और दोनों जमतरा गये। जहां उन्होंने एक होटल में खाया पिया और बातचीत की। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और राहुल नदी में कूद गया। घटना के बाद लड़की वहां से भागी और अपने घर आयी और उसने अपने परिजनों को घटना बतायी।