नीट 2024 रिजल्ट जारी : रिजल्ट देख लोग उठा रहे कई सवाल 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2024 का रिजल्ट बीते दिन 4 जून को जारी कर दिया है। जारी होने के बाद रिजल्ट का कटऑफ, नीट टॉपर लिस्ट 2024 का पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया। 

Jun 5, 2024 - 16:12
 10
नीट 2024 रिजल्ट जारी : रिजल्ट देख लोग उठा रहे कई सवाल 
NEET 2024 Result Released People are raising many questions after seeing the result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2024 का रिजल्ट बीते दिन 4 जून को जारी कर दिया है। जारी होने के बाद रिजल्ट का कटऑफ, नीट टॉपर लिस्ट 2024 का पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया। 
लोगों ने रिजल्ट के पीडीएफ को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, साथ ही जिस चीज को लेकर आपत्ति है उसे प्वाइंट आउट भी किया है। स्टूडेंट्स व नीट से जुड़े एक्सपर्ट्स उसे देखकर भड़क रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रिजल्ट को देखकर यही लग रहा कि पूरा का पूरा सेंटर ही मैनेज किया गया था क्या? लोग नीट परीक्षा में धांधलेबाजी होने का आरोप लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पीडीएफ का जो हिस्सा शेयर किया जा रहा है, वो नीट 2024 के टॉपर्स की लिस्ट है। इसमें सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक को लोगों ने हाईलाइट किया है। दरअसल, यहां जो हृश्वश्वञ्ज रोल नंबर के सीरीज है, वह एक जैसे हैं यानी सब एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। वहीं, इनमें किसी छात्र के नाम में सरनेम भी नहीं है। 8 में से 6 छात्रों को 720 में से 720 नंबर हासिल हुए है, वहीं, अन्य दो को 719, 718 हैं। एक्सपर्ट कह रहे कि ऐसा कैसे हो सकता है?
एक एक्सपर्ट ने ट्विटर पर लिखा कि एक ही रोल नंबर सीरीज 2307010&&& वहीं, स्टूडेंट्स के नाम में कोई सरनेम नहीं और सबको 720 में 720 मार्क्स? एनटीए को इस पर सफाई देनी चाहिए। एक्सपर्ट्स ने कहा कि नीट में 720 में से 716 नंबर मिल सकते हैं। पर यहां 719 और 718 मार्क्स कैसे मिले? नंबर देने में कौन सा गणित लगाया गया है?

एनटीए ने जारी किया नोटिस-

इसके बाद एनटीए ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें लिखा गया है कि कुछ बच्चों ने परीक्षा में टाइम लॉस की दिक्कत उठाई थी, जिसके मद्देनजर उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, इसलिए नंबर 718 और 719 भी हो सकते हैं।