विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए ने कई जगहों पर मारा छापा

यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है।

Dec 12, 2024 - 15:41
Dec 12, 2024 - 15:44
 6
विदेशी फंडिंग मामले में एनआईए ने कई जगहों पर मारा छापा
NIA raided several places in foreign funding case

 यूपी के झांसी जिले में विदेशी फंडिंग मामले में राष्ट्रय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने छापामारी की है। एनआईए टीम पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही मुफ्ती खालिद को छुड़ा लिया।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली इलाके के मुकरयाना मोहल्ले में मुफ्ती खालिद के यहां एनआईए टीम ने देर रात छापा मारा। विदेशी फंडिंग मामले की जांच के दौरान टीम ने यहां पहुंच कर लोगों से पूछताछ की। मुफ्ती खालिद समेत कुछ और लोगों से एनआईए टीम पूछताछ की। एनआईए टीम के पहुंचने से मोहल्ले में खलबली मच गई, हालांकि  इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को अलग रखा गया है। 

एनआईए पर लगे आरोप-

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है एनआईए टीम के यहां आई लेकिन टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में कोई सूचना नहीं दी है। एनआईए टीम वर्तमान में पूछताछ और जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रात करीब ढाई बजे, अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन धार्मिक शिक्षा देने वाले मुफ्ती खालिद के घर पर एनआईए टीम ने छापेमारी की। एनआईए की कार्रवाई के दौरान मुफ्ती खालिद और उसके परिवार से किसी को मिलने नहीं दिया। इस पर वहां के लोगों ने मस्जिद से एलान कर दिया। एलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने हंगामा कर दिया। भीड़ ने मुफ्ती खालिद को भी छुड़ा लिया।