कुलपति कक्ष में NSUI का धरना
परीक्षा परिणामों में धांधली के आरोपों के साथ एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने हंगामा खड़ा कर दिया।

परीक्षा परिणामों में धांधली का आरोप लगाकर मचाया हंगामा
जबलपुर- परीक्षा परिणामों में धांधली के आरोपों के साथ एक बार फिर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने हंगामा खड़ा कर दिया। सैकड़ो की तादाद में नाराज कार्यकर्ता रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति के चेंबर में जा घुसे और वहीं धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। छात्र और एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि सिहोरा के श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज के विद्यार्थियों को जानबूझकर फेल किया जा रहा है, यहां तक कि जो छात्र परीक्षा में उपस्थित था परीक्षा परिणाम में उसे भी अनुपस्थित बता दिया गया है।
लगातार शिकायतों के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई -
सिहोरा के श्याम सुंदर अग्रवाल कॉलेज से जुड़े छात्रों ने स्थानीय स्तर पर कॉलेज प्रशासन से अपनी समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई लेकिन जब उनकी समस्याओं पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया तो सभी छात्र जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पहुंचे जहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने कुलपति कक्ष में ही धरना दे दिया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में एक तो सभी प्रश्न सिलेबस के बाहर दिए गए इसके अलावा उपस्थित परीक्षार्थियों को भी अनुपस्थित बता दिया गया। कई छात्र तो ऐसे भी सामने आए जिनके परीक्षा परिणाम में महज एक नंबर ही दिया गया। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन के बाद भी कई छात्रों के नंबर यथावत दिए गए हैं, इस तरह की खामियों के चलते छात्रों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रदर्शन करते हुए लगाया कुलपति को फोन -
कॉलेज के सैकड़ो विद्यार्थियों और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के दौरान ही रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश वर्मा को फोन भी लगाया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। छात्रों का आरोप है कि कुलपति के पास कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बनने का समय है लेकिन छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनके पास वक्त नहीं है। छात्रों के बढ़ते हंगामा के बीच रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर सुरेंद्र सिंह और परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रश्मि टंडन उनके बीच पहुंचे और प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।