अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नैन्सी ने जीता लोगों का दिल, एक ही पल में बदल गई जिंदगी 

इन दिनों हर नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। कौन है नैन्सी त्यागी और कैसे ये इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गईं। जो लोगों इन्हें नहीं जानते हैं वे भी इनके बारे में जानने में उत्सुकता दिखा रहे हैं। एक छोटे से गांव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली नैंसी त्यागी का सफर आसान नहीं रहा है।

Jun 5, 2024 - 15:59
 11
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नैन्सी ने जीता लोगों का दिल, एक ही पल में बदल गई जिंदगी 
Nancy won the hearts of people on the international stage, life changed in a moment

इन दिनों हर नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। कौन है नैन्सी त्यागी और कैसे ये इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गईं। जो लोगों इन्हें नहीं जानते हैं वे भी इनके बारे में जानने में उत्सुकता दिखा रहे हैं। एक छोटे से गांव से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली नैंसी त्यागी का सफर आसान नहीं रहा है। कहते हैं कि सफलता पाना आसान नहीं होता और हर एक कामयाबी के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी होती है। नैन्सी की कहानी भी संघर्षों से भरी हुई है। जिनके पिता ने कभी उन्हें सपोर्ट नहीं किया, लेकिन उनकी जिद ने आज उन्हें इतनी बड़ी सक्सेस दे दी। जो अन्य लड़कियों को भी प्रेरणा दे रही है। 
कान फिल्म फेस्टिवल में जितनी वाहवाही ऐश्वर्या राय बच्चन या कियारा आडवाणी नहीं बटोर पाईं उससे ज्यादा सराहना फैशन इंफ्लुएंस नैन्सी त्यागी की हो रही है। उत्तर प्रदेश में पैदा हुई नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया है।

इस पिंग रफ्फल्ड गाउन को बनाने के लिए नैन्सी ने 1000 मीटर कपड़ा लिया और एक महीने में इसे तैयार किया। जब नैन्सी से यह पूछा गया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो नैन्सी ने बेहद ही मासूमियत के साथ यह जवाब दिया कि इतना बड़ा तो उनका सपना भी नहीं था। एक इंटरव्यू के दौरान नैन्सी ने बताया कि इतनी बड़ी सफलता उन्हें अभी भी एक सपने की तरह लग रही है। समझ नहीं आ रहा है कि इस पर कैसी प्रतिक्रिया दें। 

कोविड के दौरान शुरू हुआ इंफ्लुएंसर का सफर

नैन्सी त्यागी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने अब तक के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि वे पढ़ना चाहती थीं। जिसके लिए कोचिंग जाने के लिए उन्होंने पैसे जोड़े थे, पापा ने कभी उन्हें सपोर्ट नहीं कियी। उनकी मां के साथ वे कोचिंग के लिए दिल्ली आ गईं। जहां पर कोविड के कारण कोचिंग क्लास तो नहीं जा पाईं, लेकिन उन पैसों को उन्होंने कैमरा खरीदने में लगा दिया और फिर खुद ही ड्रेस डिजाइन कर उनकी सिलाई करके वीडियो पोस्ट करने लगी और उनका फैशन स्टाइल लोगों को पसंद आने लगा। मां एक फैक्ट्री में काम करती थीं। जिससे हमेशा मन में एक डर बना रहता था कि मां के साथ कभी भी कोई दुर्घटना न हो जाए। फैक्ट्री में काम के दौरान एक वर्कर ने अपना हाथ खो दिया था। यही डर उनके मन में घर कर गया और वे कुछ भी करके अपनी मां को इस काम से राहत देना चाहती थी। यहीं से उनका एंफ्लुएंसर का सफर शुरू हो गया। आज नैन्सी के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं और उनके कान वाले पोस्ट पर 1.9 मिलियन लाइक्स हैं। यह नैन्सी का टैलेंट ही है जो उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल जैसे अंतरराष्ट्रीय प्लेफॉर्म तक लेकर गया है। नैन्सी की खुद से सिली ड्रेस पर सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्जी समेत कई सेलेब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने उनकी तारीफ की है। वहीं, नैन्सी की वीडियो देख लोगों ने कान फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिन्दी बोलने को लेकर नैन्सी को खूब सराहा है।
 

तीन राउंड, तीन आउटफिट और छा गईं नैन्सी 

अपने अनुभव और भावनाओं को व्यक्त करते हुए नैन्सी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ड्रेस की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "77वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करना अवास्तविक सा लगता है। मैने अपना दिल और आत्मा दोनों इस पिंक गाउन को बनाने में लगा दिए जिसमें मुझे 30 दिन और 1000 मीटर कपड़ा लगा और यह 20 किलो का गाउन तैयार हुआ। सफर काफी गंभीर रहा, लेकिन हर पल मूल्यवान रहा। मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए खुशी और कृतज्ञता से अभिभूत हूं। यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और मुझे उम्मीद है कि मेरी क्रिएशन आपको उतनी ही अच्छी लगेगी जितना कि आपका सपोर्ट मुझे प्रेरणा देता है। दिल की गहराई से आप सभी का शुक्रिया।" नैन्सी का कान फिल्म फेस्टिल के स्पेशल इवेंट का लुक भी सभी को बेहद पसंद आ रहा है। अपने पहले लुक में जहां नैन्सी पिंक रफ्फल्ड गाउन पहनें नजर आई थीं। वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है। अपने तीसरे आउटफिट में नैन्सी ने  ब्लैक आउटफिट पहना और इस आउटफिट को भी खुद नैन्सी ने ही स्टाइल किया है। इस आउटफिट में एक कॉर्सेट, टेल वाली स्कर्ट और स्टोल का परफेक्ट ब्लेंड है। नैन्सी के इस एलिगेंस और स्लीक आउटफिट को उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

लोगों को पसंद आ रहा नैन्सी का अंदाज

शहर में नैन्सी की सफलता को लेकर लोग बेहद खुश है। यही वजह है कि शहर में प्रतीक्षा वासन जो कि कुकिंग और बेकिंग का प्रशिक्षण देती हैं। उनकी एक स्टूडेंट ने नैन्सी की तरह ही आउटफिट को प्रदर्शित करता हुआ केक तैयार किया। जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। ये भी नैन्सी को ही डेडिकेट किया गया है।