Narmadapuram rape case: 6 साल की बच्ची के साथ रेप कर की हत्या
घर के अंदर सो रही बच्ची का अपहरण कर उसका रेप कर दिया गया।

नर्मदापुरम के सिवनी मालवा क्षेत्र का यह मामला हैरान कर देने वाला है। जहां पर घर के अंदर सो रही बच्ची का अपहरण कर उसका रेप कर दिया गया।
कहते है कि मां की छांव में रहने वाले बच्चे का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, लेकिन दरिंदगी ऐसी परवान चढ़ी की मां के साथ सो रही बच्ची को ही उठा लिया। महज 6 साल की बच्ची के साथ रेप किया और उसे मरने के लिए नहर में फेंक दिया।
जब मां की आंख खुली तो देखा उसकी बेटी गायब थी। पूरे घर के लोग जाग कर बच्ची की तलाश करने लगे। तड़के 3 बजे परिजनों को बच्ची का शव नहर के पुल में तैरता हुआ मिला। इस घटना की परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले में पुलिस ने खरदा निवासी 30 वर्षीय अजय धुर्वे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। खेत पर काम करने वाला मजदूर अजय वारदात के बाद से ही फरार था। जिसके कारण वह परिजनों के शक के दायरे में आया।
नींद टूटी बच्ची थी गायब
परिजनों ने बताया कि बच्ची अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी। तड़के तीन बजे जब मां की नींद टूटी तो उसने देखा की बच्ची गायब है। जिसके बाद पूरे घर में हड़कंप मच गया। घर के सभी लोग जाग कर बच्ची की तलाश में जुट गए और फिर बच्ची का शव नहर के पुल में तैरता हुई दिखाई दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां पर रेप की पुष्टि की गई।
ग्रामीणों ने फास्टटैग सुनवाई के लिए किया चक्काजाम
घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों ने नर्मदापुरम-हरदा मार्ग पर चक्काजाम कर फास्टटैग सुनवाई की मांग की।