सीधी-सिंगरौली के माड़ा जंगल में बढ़ी नक्सली मूवमेंट, केंद्र और राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियां सक्रिय 

मध्य प्रदेश के संजय टाईगर रिजर्व के माड़ा के जंगल को छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आए नक्सलियों ने नया ठिकाना बना लिया है।

Nov 16, 2024 - 15:48
 3
सीधी-सिंगरौली के माड़ा जंगल में बढ़ी नक्सली मूवमेंट, केंद्र और राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियां सक्रिय 
Naxalite movement increased in Mada forest of Sidhi-Singrauli, intelligence agencies of central and state government active

मध्य प्रदेश के संजय टाईगर रिजर्व के माड़ा के जंगल को छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आए नक्सलियों ने नया ठिकाना बना लिया है। स्थानीय ग्रामीणों को माड़ा के जंगल में नए चेहरे देखने को मिले हैं। नक्सली मूवमेंट बढ़ने के बाद केंद्र एवं राज्य की खुफिया एजेंसी भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं। 

प्रदेश के सीधी-सिंगरौली के जंगल में नक्सली हलचल बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में नक्सल प्रभावित जिलों के थानों में विशेष पुलिस अधिकारी पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मप्र सरकार ने इस पर कवायद शुरू कर दी है। मप्र सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में सीआरपीएफ की दो बटालियन की मांग की है। नक्सली पूर्व में कान्हा के रास्ते बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में दाखिल होते रहे हैं। पुलिस की खुफिया बिंग के अफसर भी मानते हंै कि नक्सलियों की मूवमेंट का इनपुट है। 

पिछले महीने छत्तसीगढ़ में हुई थी मुठभेड़

पिछले महीने 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ से सटे मप्र और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया। दरअसल, जब भी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होती है वे अपने लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते हैं। मप्र का बालाघाट शुरू से ही नक्सलियों का सेफ जोन रहा है। अब वे मप्र के जंगल क्षेत्र में अपना नया ठिकाना तलाश रहे हैं।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।