सीधी-सिंगरौली के माड़ा जंगल में बढ़ी नक्सली मूवमेंट, केंद्र और राज्य सरकार की खुफिया एजेंसियां सक्रिय
मध्य प्रदेश के संजय टाईगर रिजर्व के माड़ा के जंगल को छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आए नक्सलियों ने नया ठिकाना बना लिया है।
मध्य प्रदेश के संजय टाईगर रिजर्व के माड़ा के जंगल को छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशों से आए नक्सलियों ने नया ठिकाना बना लिया है। स्थानीय ग्रामीणों को माड़ा के जंगल में नए चेहरे देखने को मिले हैं। नक्सली मूवमेंट बढ़ने के बाद केंद्र एवं राज्य की खुफिया एजेंसी भी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं।
प्रदेश के सीधी-सिंगरौली के जंगल में नक्सली हलचल बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में नक्सल प्रभावित जिलों के थानों में विशेष पुलिस अधिकारी पदस्थ करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद मप्र सरकार ने इस पर कवायद शुरू कर दी है। मप्र सरकार ने पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में सीआरपीएफ की दो बटालियन की मांग की है। नक्सली पूर्व में कान्हा के रास्ते बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में दाखिल होते रहे हैं। पुलिस की खुफिया बिंग के अफसर भी मानते हंै कि नक्सलियों की मूवमेंट का इनपुट है।
पिछले महीने छत्तसीगढ़ में हुई थी मुठभेड़
पिछले महीने 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद छत्तीसगढ़ से सटे मप्र और महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया। दरअसल, जब भी नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होती है वे अपने लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते हैं। मप्र का बालाघाट शुरू से ही नक्सलियों का सेफ जोन रहा है। अब वे मप्र के जंगल क्षेत्र में अपना नया ठिकाना तलाश रहे हैं।