ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं...आधा घंटे में बिकीं कोल्डप्ले बैंड के शो की टिकटें
चार मेंबर्स के रॉक बैंड ग्रुप कोल्डप्ले देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इन दिनों हर किसी कि जुबान पर बस कोल्डप्ले का नाम है।
चार मेंबर्स के रॉक बैंड ग्रुप कोल्डप्ले देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इन दिनों हर किसी कि जुबान पर बस कोल्डप्ले का नाम है। कोल्डप्ले बैंड का जुनून लोगों के सिर पर ऐसा चढ़ा कि अब तक इंटरनेट की पूरी दुनिया हिली हुई है। आलम ये है कि भारत का मशहूर टिकट प्लेटफॉर्म कुछ देर के लिए बंद पड़ गए। ये सब हुआ मशहूर बैंड कोल्डप्ले के उस कांसर्ट के लिए, जो भारत में होना है। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का टिकट लेने के लिए लोग होड़ मची हुई है। लोग बड़ी उम्मीदों के साथ टिकट सेलिंग प्लेफॉर्म पर जाते हैं मगर वहां लोगों की किस्मत उन्हें दगा दे देती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक साथ इतने लोग टिकट खरीदने लगे कि टिकट बेचने वाली वेबसाइट ही क्रैश हो गई। केवल 30 मिनट के अंदर, ब्रिटिश रॉक बैंड के शो के सभी टिकट बिक गए। हालांकि टिकट की भारी डिमांड को देखते हुए आयोजकों ने भी दो की बजाय तीन शो करने का ऐलान कर दिया है।
10 लाख तक टिकट की कीमत -
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 2,000 से 35,000 थी, लेकिन जल्द ही रीसेल प्लेटफार्मों पर इनकी कीमतें 10 लाख तक पहुँच गईं। प्लेटफॉर्म पर एक 12,500 का टिकट 3.36 लाख से अधिक में बेचा जा रहा था, जबकि मूलत: 6,450 का स्टैंडिंग टिकट 50,000 तक बिकने लगा। एक व्यक्ति ने बताया कि 6,500 के टिकट को ब्लैक में 50,000 से ज्यादा में बेचा जा रहा है। बैंड ने उचित कीमतें तय करने का आदेश दिया है ताकि अधिक लोगों को टिकट मिल सके, लेकिन भारत में यह संभव नहीं हो पा रहा है। नोएडा की दिशा को कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस देखने का बड़ा मन था, लेकिन टिकटों की जबरदस्त मांग के चलते उन्हें टिकट नहीं मिल सका। दिशा ने कहा कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने कई सिस्टम पर लॉगिन किया, लेकिन जब टिकट की बिक्री शुरू हुई, तो उन्हें लगातार एरर का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनकी वेटिंग 5.5 लाख के पार चली गई और जैसे-जैसे तारीखें आगे बढ़ीं, वेटिंग नंबर बढ़ता गया। दिशा अपने पसंदीदा बैंड का टिकट न मिल पाने से निराश हैं।
9 साल बाद कोल्डप्ले का खास इवेंट-
कोल्डप्ले लगभग 9 साल बाद भारत में परफॉर्म करने जा रहा है और इस बैंड का मुंबई में भी कार्यक्रम है। 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे टिकट बुकिंग शुरू होनी थी, लेकिन कुछ समय पहले ही वेबसाइट क्रैश हो गई। फिर भी, सर्वर जल्दी ही ठीक हो गया। बैंड 18, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करने वाला है, और लोगों की भारी मांग के कारण एक और तारीख जोड़ी गई है। बैंड में लीड वोकलिस्ट क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल चैंपियन शामिल हैं।
कोल्डप्ले की शुरुआत-
कोल्डप्ले की शुरुआत 1996 में क्रिस मार्टिन और जॉनी बकलैंड द्वारा की गई थी, और बैंड ने कई सफल एल्बम जारी किए हैं। उनका हिट गाना शिवर बहुत प्रसिद्ध हुआ। बैंड का भारत से खास कनेक्शन है, जैसे कि उनके गाने में भारतीय तत्वों को शामिल किया गया था।