एक्स वेबसाइट पर आएगा नया यूआरएल, नहीं दिखेगा Twitter.com 

एलन मस्क ने यह तय कर लिया है कि वे Twitter का नामोनिशान ही खत्म कर देंगे। Twitter को खरीदने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर X कर दिया था, लेकिन एक्स वेबसाइट का यूआरएल Twitter.com से ओपन हो रहा था।

May 17, 2024 - 17:09
 16
एक्स वेबसाइट पर आएगा नया यूआरएल, नहीं दिखेगा Twitter.com 
New URL will come on X website, Twitter.com will not be visible

एलन मस्क ने यह तय कर लिया है कि वे Twitter का नामोनिशान ही खत्म कर देंगे। Twitter को खरीदने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर X कर दिया था, लेकिन एक्स वेबसाइट का यूआरएल Twitter.com से ओपन हो रहा था। अब एलन मस्क ने इसे भी खत्म कर दिया है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए कहा है कि अब सिर्फ एक्स होगा।

जल्द Twitter.com , x.com पर होगा रीडायरेक्ट-

एलन मस्क के इस पोस्ट के बाद x.com पर जाने पर एक मैसेज मिल रहा है जिसमें लिखा हुआ है कि Twitter.com को जल्द ही x.com पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है। कुछ दिन बाद Twitter.com ओपन नहीं होगा। इस मैसेज के साथ यह भी लिखा हुआ है कि केवल यूआरएल बदला है और प्राइवेसी और डाटा प्रोटेक्शन पहले जैसा ही है।

साल 2022 में जब एलन मस्क ने Twitter को खरीदा तो उसके बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर एक्स किया और ट्वीट का नाम पोस्ट कर दिया गया। इसके अलावा मालिक बनने के बाद एलन ने ब्लू सर्विस लॉन्च की जिसके तहत पैसे लेकर लोगों को ब्लू टिक दिए गए।

टीवी एप पर भी काम कर रहे मस्क- 

बता दें कि एलन मस्क एक्स के टीवी एप पर भी काम कर रहे हैं। एक्स का टीवी एप आने के बाद इसका मुकाबला यूट्यूब से होगा। टीवी एप लॉन्च होने के बाद एक्स के यूजर्स टीवी पर भी एक्स को एक्सेस कर सकेंगे। एलन मस्क वीडियो पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। टीवी एप पर अधिकतर कंटेंट वीडियो के ही होंगे।