India vs New Zealand टेस्ट मैच:36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम सिर्फ बेंगलुरु मे सीजन की आखिरी टेस्ट सीरीज का पहला मैच गंवा बैठी। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे कीवियों ने आखिरी दिन दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Oct 20, 2024 - 14:35
 12
India vs New Zealand टेस्ट मैच:36 साल बाद जीता न्यूजीलैंड
New Zealand won the first test match by 8 wickets

भारतीय टीम ने बेंगलुरु (Bengaluru) में ऐतिहासिक कमबैक की कोशिश तो भरपूर की, लेकिन न्यूजीलैंड को मैच जीतने से रोक नहीं पाई। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया पहला मैच मैच हमेशा-हमेशा के लिए यादगार हो गया। पहली पारी में सिर्फ 46 रन पर ऑलआउट होने के बाद बावजूद भारत ने पहले तो 356 रन की रिकॉर्ड लीड रखी और फिर 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा। कीवियों के पास इसे हासिल करने के लिए पूरा एक दिन और सारे 10 विकेट थे, जिसे उन्होंने सिर्फ दो विकेट खोकर लंच से पहले ही हासिल कर लिया।पहली पारी में हुई शर्मनाक बैटिंग की वजह से भारत न्यूजीलैंड को इतना बड़ा टारगेट नहीं दे पाया। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 107 रन के टारगेट को 8 विकेट रहते हासिल कर लिया।

36 साल बाद भारत में जीता न्यूजीलैंड

बेंगलुरु मे जीत के साथ न्यूजीलैंड ने एक इतिहास भी रच दिया। टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 1988 में कोई टेस्ट मैच (test match) जीता था। अब 36 साल बाद ब्लैक कैप्स की टीम ने ये कमाल किया। अब तीन मैच की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा।