Jabalpur News :कचरा कलेक्शन ठेका निरस्त,अब रेवेन्यू मॉडल पर होगा नया सफाई ठेका
शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का ठेका निरस्त कर दिया गया है नया ठेका रेवेन्यू मॉडल पर किया जाएगा चरमराई सफाई व्यवस्था पर विपक्ष ने नगर सरकार पर जमकर हमला बोला। 4 माह बाद आयोजित साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही।
नगरनिगम (Municipal council) में आयोजित साधारण सभा की बैठक में कई प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। इसी क्रम में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन (door to door garbage collection) का ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव सत्तापक्ष ने सदन के पटल पर रखा,जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। महापौर अन्नू ने बताया कि डोर टू डोर का नया सफाई ठेका रेवेन्यू मॉडल (Revenue Model) पर किया जाएगा।
नई व्यवस्था में होंगे 4 ठेकेदार
सफाई व्यवस्था के लिए 4 ठेकेदार होंगे। उन पर हर घर से कचरा कलेक्शन के साथ शुल्क वसूली की जिम्मेदारी भी होगी। नगर में 61मार्गों में पेड पार्किंग शुरू करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
कचरा वाली गाड़ी लापता
निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बेपटरी हुई सफाई व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि कई दिन तक कचरा वाली गाड़ी नहीं आती और जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है। पिछले 5 महीने से ये स्थिति है। उन्होंने कहा कि ठेका निरस्त करने का प्रस्ताव देर से आया है, ये काम पहले होना चाहिए था। विपक्ष ने एमआइसी में स्वास्थ्य प्रभारी से जवाब चाहा। स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।