गंजी दुल्हन बन सुर्खियों पर रहीं नीहार, अब मेहंदी लुक से सबका दिल जीता
एलोपेसिया एरीटा से पीड़ित नीहार सचदेवा के बाल बचपन में ही झड़ गए। उन्होंने बिग का इस्तेमाल न करते हुए अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है। हाल ही में नीहार ने अपने बॉयफ्रैंड से शादी की।

लड़की के खूबसूरत बाल उसकी सुंदरता को दोगुना बढ़ा देते हैं। हर लड़की को अपने बालों से प्यार होता है। इन सब के बीच एक ऐसी भी लड़की है जिसे बाल होने नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो बिना बालों के ही बेहद खूबसूरत है। एलोपेसिया एरीटा से पीड़ित नीहार सचदेवा के बाल बचपन में ही झड़ गए। उन्होंने बिग का इस्तेमाल न करते हुए अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा है। हाल ही में नीहार ने अपने बॉयफ्रैंड से शादी की। जिसमें उन्होंने गंजी दुल्हन के लुक के ही साथ अपनी खूबसूरती को प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया पर आने वाले भद्दे कमेंट्स भी नीहार के कॉन्फिडेंस को कम नहीं कर पाए। बल्कि दुनिया में एक मिसाल के रूप में अपनी पहचान बना ली। गंजी होने के बावजूद नीहार लाइमलाइट पर बनी रहीं।
मेहंदी सेरेमनी पर स्कर्ट टॉप लगीं खूबसूरत
हसीना ने अब अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह अपने दूल्हे राजा के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि बचपन में बीमारी के कारण नीहार के बाल झड़ गए थे, और उन्होंने इसे कभी छुपाने की कोशिश नहीं की। इसी वजह से अपनी शादी और मेहंदी समारोह में भी उन्होंने विग नहीं पहनी। वहीं, अपने लेटेस्ट लुक में वह लहंगा और साड़ी छोड़ स्कर्ट में शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं।
भारत में जन्मी और अमेरिका में रहने वाली नीहार सचदेवा ने 19 जनवरी 2025 को अपने बॉयफ्रेंड अरुण वी गणपति से शादी की थी। अब, दो महीने बाद, उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में कपल फैशन डिजाइनर सिद्धार्थ बंसल और क्लोदिंग ब्रांड PERTE D’EGO के आउटफिट में नजर आ रहा है। नीहार ने टॉप के साथ मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जबकि अरुण चैक्स पैटर्न वाले को-ऑर्ड सेट में दिखाई दे रहे हैं।
नीहार ने मेहंदी फंक्शन के लिए पारंपरिक लहंगे या साड़ी की बजाय एक स्टाइलिश और कूल लुक चुना। उन्होंने ऑरेंज, ग्रीन और रेड कलर में प्रिंटेड डिज़ाइन वाला हॉल्टर नेक टॉप पहना, जिसे मैचिंग लॉन्ग स्कर्ट के साथ स्टाइल किया गया था। स्कर्ट का लेयर्ड पैटर्न इसे घेरदार और आकर्षक लुक दे रहा था।
वेडिंग लुक भी रहा बेहद खास
दो महीने पहले, नीहार सचदेवा ने अपनी वेडिंग डे पर हैवी कढ़ाई वाला लाल रंग का जोड़ा पहना था। प्लीट्स में डिज़ाइन किए गए लहंगे पर बारीक एम्ब्रॉयडरी थी, जिसमें मोटिफ, पर्ल, स्टोन और सीक्विन का खूबसूरत काम किया गया था। साथ ही, चमकती ग्रीन पत्तियां टीजिंग एलिमेंट के रूप में ऐड की गई थीं। उनका ब्लाउज भी intricate एम्ब्रॉयडरी से सजा हुआ था, जिससे वह और भी हैवी लुक दे रहा था। नीहार ने हल्के वजन वाला दुपट्टा कैरी किया, जिसकी बॉर्डर पर बारीक कढ़ाई की गई थी।
उनके ब्राइडल लुक की खास बात यह थी कि उन्होंने वेडिंग डे पर भी विग नहीं पहनी, बल्कि अपने गंजे सिर पर मांग टीका लगाकर अपनी खूबसूरती को आत्मविश्वास के साथ फ्लॉन्ट किया। उन्होंने व्हाइट और ग्रीन स्टोन से बना हैवी नेकपीस पहना, जिसके साथ मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लग रहे थे। दोनों हाथों में लाल चूड़ियों के साथ व्हाइट कंगन और हाथफूल ने उनके लुक को और निखार दिया।