UP संभल में राहुल गांधी की नो एंट्री,गाजीपुर बार्डर पर काफिले को यूपी पुलिस ने रोका 

उतरप्रदेश में हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुधवार को रवाना हुए। गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने जैसे ही इनके काफिले को रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। 

Dec 4, 2024 - 11:53
Dec 4, 2024 - 11:54
 6
UP संभल में राहुल गांधी की नो एंट्री,गाजीपुर बार्डर पर काफिले को यूपी पुलिस ने रोका 
No entry for Rahul Gandhi in UP Sambhal

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा के साथ हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने निकले जिनके साथ उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के पांच अन्य सांसद भी संभल दौरे के लिए निकले हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन ने उन्हें जिले में पहुंचने से पहले ही रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है।

गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोका 

राहुल गांधी का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर गाजीपुर (Ghazipur) सीमा पर पहुंचा लेकिन पुलिस ने यहां पहले से ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी। यूपी पुलिस राहुल को आगे बढ़ने से रोक रही है। बॉर्डर पर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस नेता के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंच गए हैं।