अब जियो ब्रेन की है बारी, जल्द यूजर्स को मिलेगी नई सर्विस
जल्द ही जियो द्वारा एक नई सर्विस शुरू की जाएगी। जिसका ऐलान कंपनी द्वारा किया जा चुका है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि रिलायंस जियो जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जियो ब्रेन लॉन्च करेगा।
जल्द ही जियो द्वारा एक नई सर्विस शुरू की जाएगी। जिसका ऐलान कंपनी द्वारा किया जा चुका है। मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि रिलायंस जियो जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल जियो ब्रेन लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 47वीं वार्षिक आम बैठक में दी गई। मुकेश अंबानी ने कहा कि जल्द ही स्मार्टफोन चलाने का अंदाज बदलने वाला है। इसके अलावा कनेक्टेड डिवाइस का दौर शुरू होगा। रिलायंस जियो इसे एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन थीम पर लॉन्च करेगी।
क्या है जियो ब्रेन
जियो की ओर से सभी एआई डिवाइस और प्लेटफार्म का एक टूल विकसित कर रहा है, जिसे जियो ब्रेन कहा जा रहा है। जियो ब्रेन टूल की मदद से रिलायंस जियो एआई सर्विस को बेहतर बनाएगा। साथ ही जियो की ओर से गुजरात के जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई तैयार डेटा सेंटर बनाया जाएगा। मुकेश अंबानी का कहना है कि जियो की तरफ से सबसे कम कीमत पर एआई सर्विस को पेश किया जाएगा।
जियो क्लाउड का मिलेगा फ्री एक्सेस
अंबानी ने जियो एआई-क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत सभी डिजिटल कंटेंट और डेटा को सुरक्षित रूप से रखने और एक्सेस करने के लिए 100 जीबी तक का मुफ्त क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। इसके अलावा जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कई नई एआई सर्विस का ऐलान किया है।
इन सर्विस का उठा पाएंगे लुफ्त
जियो एआई सर्विस में जियो टीवीओएस, HelloJio, Jio Home IoT सॉल्युशन, JioHome ऐप और Jio Phonecall AI शामिल है। जियो HelloJio की मदद से यूजर्स कनेक्टेड डिवाइस को कमांड देकर चला पाएंगे। साथ ही Jio Home IoT सॉल्यूशन और जियोहोम ऐप की मदद से घर के डिवाइस को कमांड देकर चला पाएंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन के लिए जियो फोनकॉल एआई फीचर दिया गया है, जिससे कमांड देकर स्मार्टफोन पर कॉलिंग और मैसेजिंग की जा सकेगी। साथ ही कॉलिंग के नोट्स को तैयार किया जा सकेगा। साथ ही आकाश अंबानी ने बताया कि यह सभी सर्वस पूरी तरह से सुरक्षित हैं।