अब हर थानों में भी होगी जनसुनवाई, एमपी के नए डीजीपी का फरमान
नए डीजीपी के आते ही नए दिशा-निर्देशों का आगमन शुरु हो गया है। ताजा आदेश जारी किया गया है कि अब जिले के प्रत्येक थाने में भी विधिवत जनसुनवाई की जाएगी।

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
नए डीजीपी के आते ही नए दिशा-निर्देशों का आगमन शुरु हो गया है। ताजा आदेश जारी किया गया है कि अब जिले के प्रत्येक थाने में भी विधिवत जनसुनवाई की जाएगी। अभी तक थानों में जनसुनवाई अनिवार्य रूप से नहीं होती थी, स्टाफ की उपलब्धता पर निर्भर होता था,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हालाकि, नए इंतजाम से थाना प्रभारियों को जरूर परेशानी होगी,क्योंकि फील्ड पर अमला होने की स्थिति में भी जनसुनवाई करनी होगी।
-सख्ती सिर्फ बदमाशों पर हो
इनमें आने वाली शिकायतों पर निष्पक्ष होकर फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम आदमी परेशान न हों। पुलिस की ओर से आम लोगों को दी जा रही सभी तरह की सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज का रिव्यू करें और इनमें और कौन सी सेवाएं जोड़ी जा सकती हैं, ये तय किया जाए। स्टाफ को आमजन से अच्छा व्यवहार करने के लिए ताकीद करें। अफसर समय-समय पर अपने कार्यक्षेत्र में औचक निरीक्षण करें और सुपरविजन नोट भी दें। अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड दें, लेकिन बुरे को दंडित करना भी जरूरी है।