अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर स्टोरी के साथ साझा कर सकेंगे कमेंट
इंस्टाग्राम ने अब प्लेटफ़ॉर्म पर स्टोरीज में कमेंट्स ऐड की सुविधा शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर "स्टोरीज में कमेंट्स" का कुछ दिन पहले भारत में क्रिएटर लैब के लॉन्च के दौरान ऐलान किया था और अब इसे यूजर्स के लिए रोल भी कर दिया गया है।
इंस्टाग्राम ने अब प्लेटफ़ॉर्म पर स्टोरीज में कमेंट्स ऐड की सुविधा शुरू की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस नए फीचर "स्टोरीज में कमेंट्स" का कुछ दिन पहले भारत में क्रिएटर लैब के लॉन्च के दौरान ऐलान किया था और अब इसे यूजर्स के लिए रोल भी कर दिया गया है। पोस्ट में लिखा था, "अब आप दोस्तों की स्टोरीज पर कमेंट करके उन्हें अपना प्यार दिखा सकते हैं।"
पहले, इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सार्वजनिक रूप से कमेंट करने की कोई सुविधा नहीं थी, लेकिन इस नए फीचर से यूजर्स किसी की स्टोरीज पर कमेंट कर सकते हैं, और ये कमेंट्स दूसरे यूजर्स के लिए भी दिखाई देंगे।
मेटा के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इस फीचर पर दो सीमाएं भी लागू की हैं। पहली यह कि कमेंट्स केवल उन लोगों को ही दिखाई देंगे जो स्टोरी पोस्ट करने वाले यूजर को फॉलो करते हैं। इसके अलावा, केवल वही लोग जो यूजर को फॉलोबैक करते हैं, वे स्टोरीज पर कमेंट कर सकते हैं। इन सीमाओं को ट्रोलिंग रोकने के लिए जोड़ा गया है।
स्टोरी पोस्ट होने के 24 घंटे बाद तक स्टोरी पर किए गए कमेंट्स देखे जा सकेंगे। अगर स्टोरी को प्रोफाइल पर हाइलाइट के रूप में सेव किया जाता है, तो कमेंट्स भी बने रहेंगे। इंस्टाग्राम यूजर्स को प्रति स्टोरी आधार पर कमेंट्स बंद करने की भी अनुमति देता है। टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट 'द वर्ज' से बात करते हुए इंस्टाग्राम की प्रवक्ता एमिली नॉरफ़ॉक ने बताया कि यूजर्स किसी भी स्टोरी के लिए कमेंट्स को चालू या बंद करने का विकल्प चुन सकते हैं।
हाल ही में, इंस्टाग्राम ने एक और नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपने पोस्ट एडिटर के भीतर ही अपनी तस्वीरों पर टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, जिससे बाहरी फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत खत्म हो जाती है। इसके साथ ही, इंस्टाग्राम ने रील्स और स्टोरीज के लिए नए टेक्स्ट फोंट, इफेक्ट्स, और एनिमेशन भी लॉन्च किए हैं।