नर्सिंग परीक्षा 19 सितंबर से, 18 सितंबर को मिलेगा प्रवेश पत्र
मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी पूरे प्रदेश में एक साथ नर्सिंग सत्र 2021-22 की परीक्षाएं 19 सितंबर से आयोजित कर रही है। ऐसी स्थिति में जबकि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र कुछ दिनों पूर्व से मिल जाने चाहिए, लेकिन नर्सिंग परीक्षा में बैठ रहे परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एक दिन पूर्व ही मिल सकेंगे।
मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी पूरे प्रदेश में एक साथ नर्सिंग सत्र 2021-22 की परीक्षाएं 19 सितंबर से आयोजित कर रही है। ऐसी स्थिति में जबकि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र कुछ दिनों पूर्व से मिल जाने चाहिए, लेकिन नर्सिंग परीक्षा में बैठ रहे परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र एक दिन पूर्व ही मिल सकेंगे। इसके पीछे की वजह लगातार तीन दिनों के अवकाश को बताया जा रहा है,जिसके चलते विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किए गए हैं। प्रवेश पत्र बुधवार को अपलोड किए जाएंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है की परीक्षा के एक दिन पूर्व प्रवेश पत्र अपलोड हो जाएंगे विद्यार्थियों को इससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। बता दें कि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग परीक्षा 19 सितंबर, बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 20 सितंबर और एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष 24 सितंबर से हैं। इन परीक्षाओं का इंतज़ार स्टूडेंट्स 3 वर्ष से कर रहे हैं।