Jabalpur News : ओडिशा गैंग ने रेकी कर सराफा दुकान से पार किए थे जेवरात,1 गिरफ्तार 3 फरार
जबलपुर पुलिस ने भेड़ाघाट के सराफा कारोबारी मनोज सोनी की दुकान से जेवरों से भरा बैग पार काने के मामले मे 150 किलोमीटर के दायरे में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज छानबीन कर के ओडिशा से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। लेकिन उसके तीन साथी भाग निकले।
भेड़ाघाट (Bhedaghat) चौराहे के पास पायल ज्वेलर्स के काउंटर से दिन दहाड़े आभूषण से भरा थैला चुराने वाले आरोपी ओडिशा के निकले। आरोपियों ने मंडला (Mandala) जिले में किराए पर घर लिया। वहां से जबलपुर आकर रैकी की। उसके बाद 27 सितंबर को सराफा व्यापारी मनोज सोनी की दुकान चोरी की।
पायल ज्वेलर्स के संचालक मनोज सोनी नाम 27 सितंबर की सुबह 11 वे दुकान पहुंचे। एक शटर खोलने के बाद जेवर से भरा बैग काउंटर पर रखकर दूसरी शटर खोलने लगे, इतने में पास खड़ा बदमाश दौड़कर आया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकला। मनोज ने कार से उसका सहजपुर टोल नाके तक पीछा किया,लेकिन वह आगे जाकर बाइक पर खड़े अपने साथियों के साथ भाग निकला।
ओडिशा के आस्का जिले से पकड़ा
जाच मे पता चला कि ऐसी वारदात ओडिशा (Odisha) की गैंग अंजाम देती है जबलपुर पुलिस ने मंडला से छत्तीसगढ़ (CG) राज्य में एंट्री की। पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए ओडिशा के आस्का जिले के पाकला पल्ली इलाके में पहुंची। आस्का पुलिस की मदद से बदमाशों की पहचान दास कैलाश, जयचंद, जी प्रेम और दास सुरेश के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए छापा मारा तो दास सुरेश पकड़ में आ गया, बाकी तीनों साथी मौके से भाग निकले।
27 लाख के जेवर हुए बरामद
आरोपी दास सुरेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथियों ने रेकी कर वारदात की थी। मंडला जिले के नैनपुर पिंडरई स्थित खिरखिरी गांव में उन्होंने किराए पर कमरा लिया और इसी में कुछ जेवर दफना दिए। कुछ अपने साथ ले आए थे। प्लान था कि कुछ महीने बाद जेवर बेचकर पैसा आपस में बांट लेंगे। पूछताछ के बाद पुलिस ने मकान के गड्ढे में छिपाकर रखे गहने बरामद किए। पुलिस को घटना में इस्तेमाल एक बाइक भी पुलिस को मिली है।