ओलंपिक काउंटडाउन...तीन दिन शेष, पेरिस में अपना दम दिखाने तैयार हैं खिलाड़ी 

26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अब तक तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी टीमों समेत कुल 49 भारतीय एथलीट खेल गांव पहुंच चुके हैं। जहां आठ सदस्यीय टेबल टेनिस टीम और 19 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम सहित 39 एथलीट फ्रांस की राजधानी पहुंच चुके हैं .

Jul 23, 2024 - 16:55
Jul 23, 2024 - 16:59
 7
ओलंपिक काउंटडाउन...तीन दिन शेष, पेरिस में अपना दम दिखाने तैयार हैं खिलाड़ी 
Olympic countdown...three days left, players are ready to show their strength in Paris

26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए अब तक तीरंदाजी, टेबल टेनिस और हॉकी टीमों समेत कुल 49 भारतीय एथलीट खेल गांव पहुंच चुके हैं। जहां आठ सदस्यीय टेबल टेनिस टीम और 19 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम सहित 39 एथलीट फ्रांस की राजधानी पहुंच चुके हैं, वहां ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले 21 में से 10 निशानेबाज चेटौरौक्स पहुंच चुके हैं। तीरंदाजी टीम के सभी 6 सदस्य, दो टेनिस खिलाड़ी, एक शटलर, एक रोवर और दो तैराक रोशनी के शहर पहुंच गए हैं। 
    70 पुरुष और 47 महिलाओं के साथ ही 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे 95 पदकों के लिए 69 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 140 सहायक कर्मचारी भी होंगे। जिससे कुल 257 सदस्यी दल होगा। टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 119 सदस्यीय दल ने किया था और देश ने सात पदक जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जिसमें नीरज चोपड़ा द्वारा जीता गया ऐतिहासिक भाला फेंक स्वर्ण पदक भी शामिल है। चोपड़ा इस बार से फिर अपना पदक बचाने के लिए पेरिस में होंगे। 

विशेषज्ञ बने दल का हिस्सा-

इस बार पेरिस ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों की भलाई को प्राथमिकता देते हुए काफी अधिक सहयोगी स्टाफ उनके साथ भेजा जा रहा है। जिससे 117 खिलाड़ियों के लिए कुल 140 सहयोगी स्टाफ सदस्यों में से 67 खेल गांव में एथलीटों के साथ रहेंगे। एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाते हुए सहायक स्टाफ के चयन के लिए एक व्यापक और विधिपूर्ण तंत्र अपनाया गया है। सभी सहायक स्टाफ सदस्य एथलीटों को समग्र समर्थन देने के लिए भेजे जा रहे हैं। अतिरिक्त सहयोगी स्टाफ सदस्य एथलीटों से चर्चा और उनकी जरूरतों के आधार पर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को अच्छी नींद लेने की सलाह दी थी। जिससे इस बार सहयोगी स्टाफ में पोषण विशेषज्ञ के साथ नींद चिकित्सक भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार 140 सहयोगी स्टाफ सदस्यों में से 67 खेल गांव में खिलाड़ियों के साथ रहेंगे जिसमें कोच, टीम डॉक्टर, रिकवरी विशेषज्ञ, खेल वैज्ञानिक और फिजियो शामिल हैं। कोचों, डॉक्टरों, फिजियोथैरेपिस्टों आदि के अलावा, इस बार भारत की ओर से पोषण विशेषज्ञ, नींद चिकित्सक और यहां तक की स्पारिंग पार्टनर भी भेजे जा रहे हैं। 

खेल गांव के बाहर होंगे कई सदस्य 

जानकारी के मुताबिक अन्य सदस्य खेल गांव के बाहर ठहराए जाएंगे और इनमें अतिरिक्त कोच, स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग विशेषज्ञ, ट्रेनर, स्पारिंग जोड़ीदार और मानसिक कंडीशनिंग कोच शामिल हैं। इससे एथलीटों को आसानी से उनकी मदद मिल सकेगी। भले ही वे भारतीय ओलंपिक समिति(आईओसी) के 33 प्रतिशत सहायक स्टाफ की सीमा के कारण खेल गांव में नहीं रह पाएं। पेरिस ओलंपिक के लिए भारत 43 कोच और व्यक्तिगत कोच, 25 विदेशी कोच, 26 फिजियोथेरेपिस्ट और सात मालिश विशेषज्ञ भेज रहा है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने खेल गांव के करीब होटल कमरे बुक करने और इन अतिरिक्त स्टाफ सदस्यों को दैनिक पास आवंटित करने के भी प्रयास किए हैं ताकि वे एथलीटों के प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उनसे मिल सकें और उन्हें महत्वपूर्ण मैचों के लिए तैयार कर सकें।