एक बार फिर दिखा धोनी रिव्यू सिस्टम का कमाल, हैरान रह गए खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत में नूर अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 4 विकेट झटके। नूर अहमद की मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाजों को संघर्ष करते दिखे ।

Mar 24, 2025 - 15:20
 22
एक बार फिर दिखा धोनी रिव्यू सिस्टम का कमाल,  हैरान रह गए खिलाड़ी
Once again the magic of Dhoni review system was seen, players were surprised

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से शानदार जीत मिली। इस जीत में नूर अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 4 विकेट झटके। नूर अहमद की मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी के सामने मुंबई के बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा, और मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 155 रन बनाए। इसके बाद चेन्नई ने 6 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में रचिन रविंद्र ने 65 रन बनाकर नाबाद अर्धशतक लगाया। हालांकि, धोनी बल्ले से कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने फिर से साबित किया कि DRS को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' क्यों कहा जाता है।

जानिए क्या रहा गेंदबाज का रिएक्शन-

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धोनी का कमाल फिर देखने को मिला। यह दृश्य देखकर गेंदबाज नाथन एलिस थोड़े हैरान हो गए। दरअसल, मुंबई की पारी के दौरान जब नाथन एलिस की गेंद मिचेल सेंटनर के पैड पर लगी, तो गेंदबाज ने LBW की अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। हालांकि, नाथन एलिस ने हार मानने के बजाय धोनी से DRS लेने की सलाह ली। धोनी ने थोड़ा सोचने के बाद अपने कप्तान ऋतुराज को अंपायर की ओर इशारा किया और DRS लेने का संकेत दिया। इसके बाद अंपायर ने DRS लिया, और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखकर निर्णय दिया कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी। इस पर सेंटनर को LBW आउट करार दिया गया। धोनी का यह निर्णय एक बार फिर 'धोनी रिव्यू सिस्टम' को सही साबित कर गया और बल्लेबाज आउट हो गया। धोनी के इस मास्टर स्ट्रोक को देखकर नाथन एलिस भी मुस्कुराए और अंततः यह समझ गए कि धोनी क्रिकेट के सबसे बड़े मास्टरमाइंड हैं।