MP News: शाजापुर में बवाल पथराव फायरिंग मे एक की मौत;पूरे इलाके मे तनाव 

मध्यप्रदेश के शाजापुर के मक्सी में बुधवार की रात पक्षों में हुए मामूली विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए । और जमकर हथियार गोलियां भी चली । जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sep 26, 2024 - 11:47
Sep 26, 2024 - 11:47
 20
MP News: शाजापुर में बवाल पथराव फायरिंग मे एक की मौत;पूरे इलाके मे तनाव 
One killed in stone pelting and firing in Shajapur

मध्यप्रदेश के शाजापुर के मक्सी में बुधवार की रात पक्षों में हुए मामूली विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए । और जमकर हथियार गोलियां भी चली । जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इंदौर रेफर किया गया है। वहीं आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल शाजापुर में उपचार चल रहा है वहीं स्थिति को देखते हुए कई जिलों की पुलिस तैनात की गई है।

शाजापुर के मक्सी में बुधवार रात को बड़ा विवाद हो गया। यहां दो पक्षों में जमकर हथियार चले,गोलियां भी चली। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गंभीर घायल है। उसे इंदौर रेफर किया गया है। वहीं आधा दर्जन घायलों का जिला अस्पताल शाजापुर में उपचार चल रहा है।

कई जिलों का पुलिस बल तैनात

जिले के आधा दर्जन से अधिक स्थानों के पुलिस बल के साथ ही आसपास के जिलों का पुलिस बल भी मक्सी में बुलाया गया है।बुधवार रात को मक्सी में नगरपति हनुमान मंदिर के पास पुराने थाने के सामने अचानक दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। लोगों के अनुसार मौके पर कई राउंड फायरिंग भी हुई। फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। चार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया हैं। अचानक हुए विवाद के बाद मक्सी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों में बाजार पूरी तरह बंद हो गया। रात को हुए इस घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ऋजु बाफना और एसपी यशपालसिंह राजपूत भी मक्सी पहुंचे। मक्सी पुलिस सहित जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल को मौके पर पहुंच गया।