प्लास्टिक मुक्त कुंभ के लिए एक प्लेट, एक थैला अभियान की शुरूआत
कुंभ मेला 2025 को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए एक प्लेट, एक थैला अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टील के प्लेट, गिलास और कपड़े का थैला वितरित किया जा रहा है.

कुंभ मेला 2025 को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए एक प्लेट, एक थैला अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्टील के प्लेट, गिलास और कपड़े का थैला वितरित किया जा रहा है ताकि लोग डिस्पोजल का इस्तेमाल न करें और इन्हें अपने साथ लेकर ही कुंभ के मेले में शिरकत करें। प्रदूषण को रोकने का यह सराहनीय प्रयास भी काबिलेतारीफ होता जा रहा है। जिसका लोग सम्मान कर रहे हैं।
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए महाकुंभ में कपड़े के थैले, स्टील की प्लेट और गिलास बांटे जा रहे हैं।
आरएसएस के प्रांत प्रचार प्रमुख मुरार त्रिपाठी ने बताया कि प्लास्टिक की थैलियों और डिस्पोजेबल वस्तुओं की जगह लेने के लिए आरएसएस के सह-सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने ओल्ड जीटी रोड पर सेक्टर 18 में "एक प्लेट, एक थैला" अभियान की शुरुआत की।
कपड़े के थैलों के इस्तेमाल की आदत डालें
तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए गोपाल ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है और उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी को कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने की आदत डालनी चाहिए।
त्रिपाठी ने कहा, "आगंतुकों को कपड़े के थैले वितरित किए जा रहे हैं, छह केंद्रों से लगभग 70,000 ऐसे थैले पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि देश भर से 20 लाख स्टील की प्लेटें और गिलास एकत्र किए गए हैं।"
त्रिपाठी ने कहा, "प्लास्टिक और थर्मोकोल के बर्तनों की जगह ये स्टील की प्लेटें और गिलास मेला क्षेत्र के सभी लंगरों (सामुदायिक रसोई) और खाद्य दुकानों में वितरित किए जा रहे हैं।" सीएम योगी ने सभी से पर्यावरण के अनुकूल तरीके अपनाने का आग्रह किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में आरएसएस क्षेत्र मार्ग प्रमुख राजेंद्र सक्सेना और आरएसएस के काशी क्षेत्र के प्रांत प्रचारक रमेश कुमार शामिल रहे।