13 अगस्त से हज यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 9 सितम्बर तक भरे जाएंगे फार्म
हज यात्रा 2025 को लेकर सेंट्रल हज कमेटी की तैयारियां जारी हैं। हज यात्रा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आदेवन किए जा सकते हैं। जिसकी आखिरी तारीख 9 सितम्बर 2024 रखी गई है।
हज यात्रा 2025 को लेकर सेंट्रल हज कमेटी की तैयारियां जारी हैं। हज यात्रा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आदेवन किए जा सकते हैं। जिसकी आखिरी तारीख 9 सितम्बर 2024 रखी गई है। आवेदन के दौरान प्रत्येक हज यात्रियों का पासपोर्ट होना अनिवार्य है। पासपोर्ट की वैधता कम से कम 15 जनवरी 2026 होनी चाहिए। हज यात्रा पर जाने से पूर्व यात्रियों को कई आवश्यक काम करने होते हैं, जिसमें पासपोर्ट के अलावा पुलिस वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आदि बनवाना होता है।
इस बार 70 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को एक अटेंडेंट ले जाने की सुविधा दी गई थी। लेकिन अगले साल होने वाले हज यात्रा को लेकर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को अटेंडेंट ले जाने की अनुमति दी गई है।
आवेदन करने से ये दस्तावेज जरूरी-
हज 2025 के लिए आवेदन करने से पहले हर यात्रियों के पास अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है। वैसे इच्छुक लोग, जो हज पर जाना चाहते हैं, उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए हज कमेटी की ओर से जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। पासपोर्ट ऑफिस में अलग से काउंटर खोला जाता है और प्राथमिकता देते हुए उनकी पासपोर्ट जल्दी बन जाती है।