जबलपुर के 17 निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों पर खुली सुनवाई 10 सितम्बर को

जबलपुर के 17 निजी स्कूलों की फीस से सबंधित  शिकायतों और जाँच में पाई गई अनियमितताओं पर खुली 10 सितंबर को शाम 5 बजे कलेक्टर दीपक सक्सेना की मौजूदगी कलेक्ट्रेट में शुरू होगी।

Sep 3, 2024 - 14:37
Sep 3, 2024 - 15:49
 47
जबलपुर के 17 निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों पर खुली सुनवाई 10 सितम्बर को
Open hearing on complaints against 17 private schools of Jabalpur on September 10

पैरेन्ट्स 9 सितम्बर तक जमा करें शिकायत, स्कूल की तरफ से प्रबंधन रखेगा अपना पक्ष

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 

जबलपुर के 17 निजी स्कूलों की फीस से सबंधित  शिकायतों और जाँच में पाई गई अनियमितताओं पर खुली 10 सितंबर को शाम 5 बजे कलेक्टर दीपक सक्सेना की मौजूदगी कलेक्ट्रेट में शुरू होगी। जिला शिक्षा  अधिकारी घनश्याम सोनी के अनुसार  इन निजी स्कूलों में सेंट ग्रेबियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, सेंट जोसफ कान्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सदर, सेंट जोसेफ कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रांझी, स्माल वंडर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अशोका हाल हायर सेकेण्डरी स्कूल शिवनगर, सेन्ट्रल ऐकेण्डमी स्कूल कंचन विहार विजयनगर, नचिकेता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयनगर, एम जी एम हायर सेकेण्डरी स्कूल हाथीताल, लिटिल किंगडम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की अमखेरा, शास्त्री ब्रिज एवं अन्य ब्रांच, आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपालबाग, मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सिहोरा, देहली पब्लिक स्कूल नीमखेड़ा, सेंट अगस्टीन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लम्हेटाघाट, ब्रिटिश फोर्ट फाउन्डेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, रॉयल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल संजीवनी नगर, स्टेमफील्ड स्कूल आनंद कालोनी बल्देवबाग तथा रेयान इन्टरनेशनल स्कूल शामिल हैं। सुनवाई में विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्राचार्य पक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। शिकायतकर्ता भी उपस्थित हो सकेगें। अभिभावक 10 सितंबर के पूर्व कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को अथवा अपर कलेक्टर प्रथम या जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर के पास अपनी शिकायत जमा कर सकते हैं। सभी शिकायतों को इस सुनवाई में शामिल किया जायेगा।