Jabalpur news: नर्मदा तट पर खुलेआम शराब का कारोबार

गौरीघाट में नर्मदा नदी के 50 मीटर तक शराब बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है,इसके बावजूद भी शराब माफियाओ के हौसले बुलंद धड़ल्ले है घाट पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है,इतना ही नहीं गौरी घाट से लगे कई घरों से अवैध शराब का कारोबार जारी है|

Sep 28, 2024 - 12:53
 15

द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। प्रदेश सरकार ने jजबलपुर (JABALPUR) के गौरीघाट में नर्मदा को पवित्र तीर्थ क्षेत्र घोषित किया था और गौरीघाट में नर्मदा (narmda) नदी के 50 मीटर तक शराब बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है,इसके बावजूद भी शराब माफियाओ के हौसले बुलंद धड़ल्ले है घाट पर खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है,इतना ही नहीं गौरी घाट से लगे कई घरों से अवैध शराब का कारोबार जारी है,

.हाल ही में तीर्थ क्षेत्र गौरीघाट में खुलेआम शराब बिक्री का एक वीडियो सामने आया है ।इसको लेकर मध्य भारत मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला आबकारी कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शराब के बोतल की माला आबकारी अधिकारी को भेंट करने की कोशिश भी की।

मध्य भारत मोर्चा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की ग्वारीघाट में अवैध शराब का कारोबार आबकारी की सह पर हो रहा है आबकारी अधिकारी कमीशन के चलते कोई कारवाही नही कर रहे है जिनको जगाने उनका कार्य बताने हम शराब की बोतल की माला उनको पहनाने आए है ताकि ये अपना कर्तव्य समझे और कारवाही करे।

शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद है वह अपने गुर्गों से अवैध शराव विकवा रहे है और आबकारी एवं पुलिस को कमीशन दे रहे है जिससे दोनो की आंखे बंद है रात और दिन दहाड़े घाट पर गुर्गों द्वारा शराब बेची जा रही है नियम के विरुद्ध जा कर नशे का कारोबार किया जा रहा है

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने खाना पूर्ति करने वीडियो के वायरल होने के बाद सिर्फ 36 पाव शराब पकड़ी । मध्य भारत मोर्चा ने आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही न करने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी।