खोला सूटकेस निकली गर्लफ्रेंड
हरियाणा के सोनीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में घुसाने की कोशिश की।

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का मामला, वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा के सोनीपत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में घुसाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि ये घटना ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला-
हर कोई जानता है कि बॉयज हॉस्टल में लड़कियों का आना पूरी तरह से मना होता है, लेकिन ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने इस नियम की पूरी तरह से अनदेखी कर दी। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के अंदर ले जाने की कोशिश की। हालांकि उसका ये प्लान ज्यादा देर तक छुपा नहीं रह पाया और वह पकड़ा गया।
सिक्योरिटी को कैसे हुआ शक-
जानकारी के मुताबिक, जब छात्र सूटकेस को लेकर हॉस्टल के अंदर आ रहा था, तभी उसमें से लड़की की हल्की-सी आवाज या चीख सुनाई दी। इस पर सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ और उन्होंने तुरंत सूटकेस की तलाशी ली। जब सूटकेस खोला गया, तो सभी हैरान रह गए – उसमें कपड़े या सामान नहीं, बल्कि एक लड़की बैठी हुई थी।
वीडियो हुआ वायरल-
College student in Jindal University was sneaking his girlfriend in a suitcase.
He was caught by the guards when she screamed.
Lust and degeneracy has taken over society.
People send their children to college for studies and they're doing this.
pic.twitter.com/7B7TvyuVx7 — ︎ ︎venom (@venom1s) April 12, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सिक्योरिटी गार्ड्स सूटकेस खोलती हैं और जैसे ही अंदर झांकती हैं, तो उन्हें उसमें लड़की नजर आती है। लड़की को तुरंत बाहर निकाला गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा थी या बाहर की।
पूरा मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और इसने सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों की गतिविधियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।