पैन 2.0 प्रोजेक्ट लागू: अब आप भी अपडेट करा सकते हैं अपना पैनकार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने का ऐलान किया है। इसके चलते कुछ लोगों को यह आशंका हो रही है कि उन्हें फिर से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट को लागू करने का ऐलान किया है। इसके चलते कुछ लोगों को यह आशंका हो रही है कि उन्हें फिर से पैन कार्ड के लिए आवेदन करना पड़ सकता है। लेकिन यह जान लें कि आवेदन करना अनिवार्य नहीं है। अगर आप चाहें तो अपना पैन कार्ड अपग्रेड करवा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने 1,435 करोड़ रुपये की पैन 2.0 योजना को मंजूरी दी है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि मौजूदा पैन कार्ड वैलिड रहे, भले ही सिस्टम डिजिटल बदलाव से गुजर रहा हो। सरकार की तरफ से कहा गया है कि पैन में क्यूआर कोड जोड़ने सहित अपग्रेडेशन सभी टैक्सपेयर्स के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल सरकार के डिजिटल इंडिया विज़न के अनुसार है, जो परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को सरकारी एजेंसियों द्वारा प्रबंधित डिजिटल सिस्टम में सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता बनाती है। सरकार के मुताबिक, आम टैक्सपेयर को पैन 2.0 पहल से फायदा मिलेगा।
क्या है मकसद-
सरकार की तरफ से शुरू किए जा रहे पैन 2.0 प्रोजेक्ट के पीछे का मकसद तेज सेवाओं और बेहतर दक्षता के जरिये टैक्सपेयर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। इस प्रोजेक्ट के जरिये इंस्टैंट प्रोसेस के लिए आसान टैक्सपेयर रजिस्ट्रेशन और सर्विस उपलब्ध होगा। साथ ही सिस्टम में एकीकृत जानकारी के लिए सच के सिंगल स्रोत के रूप में कार्य करना भी है। इस पहल के तहत कागज रहित प्रणाली और कॉस्ट इफेक्टिव बुनियादी ढांचा तैयार हो सकेगा।