आदिवासी इलाके में बनेगा पीएम मित्र पार्क, एमपी सरकार ने खोलें रोजगार के कई द्वार 

धार जिले को 'प्रधानमंत्री मित्र पार्क' परियोजना के तहत चुना गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि यह पहल प्रदेश के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।

Apr 25, 2025 - 14:15
 14
आदिवासी इलाके में बनेगा पीएम मित्र पार्क, एमपी सरकार ने खोलें रोजगार के कई द्वार 
PM Mitra Park to be built in tribal area MP government opens many doors of employment

धार जिले को 'प्रधानमंत्री मित्र पार्क' परियोजना के तहत चुना गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि यह पहल प्रदेश के औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इसके जरिए तीन लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है। राज्य सरकार औद्योगीकरण को अपनी प्राथमिकता बना रही है और इसी कड़ी में 2025 को 'उद्योग और रोजगार का वर्ष' घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को कहा कि धार जिले को 'प्रधानमंत्री मित्र पार्क' (PM Mitra Park) का मिलना मध्य प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह पार्क आदिवासी क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा और करीब तीन लाख रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 2025 को उद्योग और रोजगार का वर्ष घोषित किया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से प्रदेश में विकास की एक नई दिशा शुरू होगी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास को एक नई गति मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना के लिए 2,100 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार औद्योगिक केंद्रों के विस्तार पर तेज़ी से काम कर रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्क का उद्घाटन निर्धारित समय पर हो।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि धार में स्थापित होने वाला पीएम मित्र पार्क मध्य प्रदेश में औद्योगिक आधारभूत संरचना का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। यह परियोजना विशेष रूप से कपड़ा उद्योग सहित कई क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं बढ़ाएगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इससे कपास उगाने वाले किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, क्योंकि यह पूरी सप्लाई चेन—खेत से लेकर उद्योग तक—को सशक्त बनाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस उद्योगों को प्रोत्साहित करने पर है। इसी उद्देश्य से 2025 को ‘उद्योग और रोजगार का वर्ष’ घोषित किया गया है। इस दौरान सरकार कई योजनाएं चलाएगी, जो उद्योगों के विस्तार और रोजगार के अवसर बढ़ाने में सहायक होंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब उनके मार्गदर्शन और सहयोग से ही संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।