पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 

शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और रोड शो से पहले एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवानों ने शहर में डेरा डाल दिया है। गुरुवार को एसपीजी ने शहर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। डुमना विमानतल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

Apr 5, 2024 - 15:29
 11
पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 
PM Modi's road show in Jabalpur on April 7
पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 
पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 
पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 
पीएम मोदी का जबलपुर में रोड शो 7 अप्रैल को 

एसपीजी ने संभाली कमान, चप्पे-चप्पे पर नजर

शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और रोड शो से पहले एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के जवानों ने शहर में डेरा डाल दिया है। गुरुवार को एसपीजी ने शहर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। डुमना विमानतल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। एयरपोर्ट से रोड शो के लिए प्रस्तावित स्थल तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी ली। मौके पर जाकर जांच की। प्रधानमंत्री के आगमन के एक दिन पहले यानी 6 अप्रैल को  एसपीजी विमानतल की सुरक्षा व्यवस्था अपने नियंत्रण में ले लेगा। शहर प्रवास के दौरान पीएम एसपीजी की सुरक्षा में रहेंगे। पीएम के कारकेड में बुलेट प्रूफ वाहन भी होगा। इस वाहन में प्रधानमंत्री सवार रहेंगे। शहर में पीएम का सात अप्रैल को प्रवास होना है। इस दौरान पीएम का बड़ा फुहारा क्षेत्र में रोड शो प्रस्तावित है। सघन व्यवसायिक क्षेत्र में होने वाले रोड शो की सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है। गुरुवार को स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ बाहर से आया एसपीजी दल प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। रोड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। सुरक्षा संबंधी एक-एक बिंदु का बारीकी से निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं की समीक्षा की। पीएम के प्रवास के दौरान सुरक्षा के लिए अन्य जिले से सुरक्षा बल मंगाने पर चर्चा हुई।  एसपीजी के जवान पीएम के आगमन से एक दिन पूर्व ही सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं संभाल लेंगे। पीएम के प्रवास के दौरान डुमना विमानतल पर जांच के बाद मात्र हवाई यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। डुमना विमानतल से प्रधानमंत्री के काफिले को एसपीजी के जवान घेरे रहेंगे। साथ में जैमर, बम डिस्पोजल एंड डिफ्यूज स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एम्बुलेन्स, फायर बिग्रेड के वाहन होंगें। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के वाहन काफिले में होंगे।

राहुल गांधी 8 को मंडला में करेंगे सभा-

मप्र में भाजपा नेतृत्व की सक्रियता से कांग्रेस आलाकमान में छटपटाहट बढ़ती साफ दिख रही है। यही वजह है कि 10 अप्रैल के बाद मप्र में प्रचार के लिए आने वाले कांग्रेस नेताओं के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 अप्रैल को मंडला संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। इससे एक दिन पहले 7 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। दोनों नेताओं का लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र में पहला दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी सात अप्रैल को जबलपुर में जनसभा कर प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। पार्टी ने सभा को लेकर तैयाटी शुरू कर दी है। इसके बाद 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी का बालाघाट का दौरा भी प्रस्तावित है। दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होता है। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के अगले दिन 8 अप्रैल को राहुल गांधी मंडला लोकसभा के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौट में सभा करेंगे। राहुल की सभा के साथ ही मप्र में कांगे्रस नेताओं के दौरे शुरू हो जाएंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी शहडोल संसदीय क्षेत्र में सभा करने आ सकती हैं।