17 जनवरी को रिलीज होगा पाताल लोक सीजन-2, ट्रेलर जारी

प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज का इंतजार लोग लम्बे वक्त से कर रहे थे। ऐसे में निर्माताओं ने पाताललोक सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है।

Jan 6, 2025 - 16:32
 14
17 जनवरी को रिलीज होगा पाताल लोक सीजन-2, ट्रेलर जारी
Paatal Lok Season 2 will be released on January 17, trailer released

प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज का इंतजार लोग लम्बे वक्त से कर रहे थे। ऐसे में निर्माताओं ने पाताललोक सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। पहले सीजन के बाद लोग इसके दूसरे पार्ट की राह देख रहे थे। पहले सीजन की तरह इसमें भी रोमांचक और खौफनाक कहानी देखने को मिल सकती है।

इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धवारे ने किया है। इसका निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्ज और यूनोइया फिल्म्स ने मिलकर किया है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी जयदीप अहलावत इसमें हाथी राम चौधरी के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।  सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा, क्रिएट और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। यह आगामी सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

इस सीजन में पुराने मुख्य कास्ट के सदस्य जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग वापसी कर रहे हैं। जबकि नए चेहरों के रूप में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकिनूर और जाह्नु बारुआ अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ट्रेलर में हाथी राम चौधरी के सच की तलाश का रोमांचक दृश्य दिखाया गया है, जहां वह नागालैंड में अपराध और सत्य के बीच के पहलुओं से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।