पहलगाम आतंकी हमला: एक बार फिर भारत को ललकारा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है।

- सऊदी दौरे से वापिस लौटे पीएम मोदी,
- तीन संदिग्धों के स्केच जारी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। इस भयावह हमले में आतंकवादियों ने बायसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी। आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनकी पहचान पूछी, उनके परिचय पत्र देखे, और फिर धर्म के आधार पर उन्हें गोली मार दी। मृतकों में अधिकांश पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी भी इस हमले के शिकार बने।
सुरक्षा एजेंसियां तेजी से कार्रवाई में जुटी हुई हैं और आतंकियों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टरों व ड्रोन की मदद ली जा रही है। इसी बीच हमले को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले में दो पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है, जबकि उनके साथ दो स्थानीय आतंकवादी भी शामिल थे। इस तरह अब तक कुल चार हमलावरों की पहचान हो चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने तीन हमलावरों के स्केच जारी कर दिए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के प्रॉक्सी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है। TRF की स्थापना 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की गई थी। यह पहले एक ऑनलाइन समूह के रूप में सक्रिय था, लेकिन धीरे-धीरे यह एक पूर्ण रूप से सशस्त्र आतंकी संगठन के रूप में विकसित हो गया है।
घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सऊदी अरब यात्रा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी और मंगलवार रात को ही भारत के लिए रवाना हो गए। वापसी के दौरान प्रधानमंत्री के विमान का मार्ग बदलकर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से परहेज किया गया। विमान अरब सागर के ऊपर से होते हुए गुजरात के रास्ते दिल्ली पहुंचा, जिससे आतंकी हमले के बाद उत्पन्न सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती गई।
नई दिल्ली पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने एक आपात उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश सचिव शामिल हुए। इस बैठक में हमले की गंभीरता, सुरक्षा तैयारियों और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमले पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा:
“मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहन संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस कायराना हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।”
शहीदों की सूची-
मारे गए लोगों में भारत के लगभग हर कोने से लोग शामिल हैं—हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से लेकर नेपाल के नागरिक तक। यह हमला सिर्फ कश्मीर या किसी एक राज्य पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हुआ है।