पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने पंहुचा पाकिस्तान, दल में 18 लोग शामिल 

पाकिस्तान का 18 सदस्यीय दल 2024 ओलंपिक खेलों के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गया है। रंगारंग उद्घाटन समारोह के बाद शुक्रवार को जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो कमेंटेटर ने पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है।

Jul 28, 2024 - 15:05
 16
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने पंहुचा पाकिस्तान, दल में 18 लोग शामिल 
Pakistan reached to participate in Paris Olympics, 18 people included in the team

कमेंटेटर की टिप्पणी पर भड़के पाकिस्तानी फैंस

पाकिस्तान का 18 सदस्यीय दल 2024 ओलंपिक खेलों के लिए फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गया है। रंगारंग उद्घाटन समारोह के बाद शुक्रवार को जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तो कमेंटेटर ने पाकिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है। कमेंटेटर की टिप्पणियों से सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस में नाराजगी है और उन्होंने इसे जाहिर भी किया है।
दरअसल, पाकिस्तान के दल में 18 सदस्य हैं और इसमें सात खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि कुल 11 अधिकारी इस वैश्विक प्रतियोगिता के लिए फ्रांस गए हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान, एक कमेंटेटर ने कथित तौर पर कहा, पाकिस्तान 240 मिलियन (24 करोड़) से अधिक लोगों का देश है, लेकिन केवल सात एथलीट ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इस टिप्पणी से कई पाकिस्तानी लोग भड़क गए। पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने उद्घाटन समारोह का वीडियो साझा किया, जहां कमेंटेटर ने टिप्पणी की और कहा कि इससे पाकिस्तानी लोग निराश और शर्मिंदा हुए।
पेरिस खेलों के लिए फ्रांस की यात्रा करने वाले सात एथलीटों में से सबसे प्रसिद्ध नाम भाला फेंक खिलाड़ी और पाकिस्तान की एकमात्र गोल-पदक की उम्मीद अरशद नदीम का है। निशानेबाज गुलाम मुस्तफा बशीर (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ ( 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) और किशमाला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम) खेलों में भाग लेने वाले कुछ अन्य एथलीट हैं। इस सूची में कुछ वाइल्ड कार्ड में एंट्री पाने वाले भी शामिल हैं। फैका रियाज (यूनिवर्सलिटी प्लेस, एथलीट, 100 मीटर दौड़), मोहम्मद अहमद दुर्रानी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सलिटी प्लेस) और जहांआरा नबी (200 मीटर फ्रीस्टाइल (यूनिवर्सलिटी प्लेस) के नाम इसमें शामिल हैं। पाकिस्तान ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्पर्धा के साथ अपने पेरिस ओलंपिक 2024 अभियान की शुरुआत की।