फिर दहला पाकिस्तान: धमाके में 20 से ज्यादा मौतें, 30 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान एक बार फिर बड़े धमाके से दहल उठा है। क्वेटा में हुए इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 के करीब लोगों के घायल हुए हैं।
पाकिस्तान एक बार फिर बड़े धमाके से दहल उठा है। क्वेटा में हुए इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 के करीब लोगों के घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये बम धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही बम विस्फोट हो गया। धमाके के वक्त प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी।
#TrainAccident
Scenes of destruction at #Quetta railway station #Pakistan pic.twitter.com/iuA6k7yz9v — ????ذمـــــــــل???????? PTI (@Itx_author) November 9, 2024
धमाके की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। डॉक्टर्स के साथ ही एक्स्ट्रा स्टाफ बुलाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होनी थी। धमाके की वजह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची। धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
The circulating video footage of #Quetta railway station shows that the terrorists, who intended to target security forces personnel, missed them and instead struck innocent civilians.
But the question arises why did they choose railway station while knowing very well that such… pic.twitter.com/rvrdXeRnJ9 — Abbas Bugti journalist (@Abbasbugti52) November 9, 2024