फिर दहला पाकिस्तान: धमाके में 20 से ज्यादा मौतें, 30 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान एक बार फिर बड़े धमाके से दहल उठा है। क्वेटा में हुए इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 के करीब लोगों के घायल हुए हैं।

Nov 9, 2024 - 15:45
 4
फिर दहला पाकिस्तान: धमाके में 20 से ज्यादा मौतें, 30 से ज्यादा घायल
Pakistan shaken again: More than 20 killed, more than 30 injured in blast

पाकिस्तान एक बार फिर बड़े धमाके से दहल उठा है। क्वेटा में हुए इस धमाके में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 30 के करीब लोगों के घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये बम धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही बम विस्फोट हो गया। धमाके के वक्त प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी। 

धमाके की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं क्वेटा के अस्पताल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। डॉक्टर्स के साथ ही एक्स्ट्रा स्टाफ बुलाया गया है। घायलों का इलाज जारी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होनी थी। धमाके की वजह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची। धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। धमाका किस वजह से हुआ इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।