भारत में नहीं रिलीज होगी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था, लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक से खबर है कि यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।
इस फिल्म के जरिए फवाद खान करीब नौ साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे थे। इससे पहले वे 'खूबसूरत' (2014), 'कपूर एंड सन्स' (2016) और 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिनमें उनके काम को भारतीय दर्शकों ने खूब सराहा था।
उरी हमले के बाद से फवाद का करियर प्रभावित-
2016 में उरी आतंकी हमले के बाद भारत में स्थिति काफी बदल गई और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) व ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2023 में इस संबंध में दायर एक याचिका को खारिज कर दिया था, फिर भी फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर अब भी एक तरह की अनौपचारिक रोक जारी है।
'अबीर गुलाल' का विरोध और बढ़ा
पहलगाम हमले के बाद 'अबीर गुलाल' को लेकर पहले से चल रहा विरोध और तेज हो गए है। यह हमला लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ द्वारा पर्यटकों के एक समूह पर किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया।
फवाद और वाणी ने जताया दुख-
हमले के बाद फवाद खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “पहलगाम में हुए इस भयावह हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।”
वाणी कपूर ने भी सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले से मैं बेहद स्तब्ध हूं। दिल टूट गया है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।”
इस घटनाक्रम के बाद 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर अनिश्चितता बनी हुई है, और यह साफ हो गया है कि मौजूदा हालात में भारत में इसकी रिलीज संभव नहीं है।