ग्वालियर में बडा हादसा,जयारोग्य अस्पताल में आग भडकने से मची भगदड,एक मरीज की मौत

आईसीयू में लगे एसी का कम्प्रेसर पाईप फटने अचानक आग लग गई। इस दौरान धुंआ भरने से मरीजों का दम घुटने लगा जिससे एक मरीज की मौत हो गई।

Sep 3, 2024 - 13:05
Sep 3, 2024 - 14:53
 11
ग्वालियर में  बडा हादसा,जयारोग्य अस्पताल में आग भडकने से मची भगदड,एक मरीज की मौत
one patient died due to suffocation

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जयारोग्य अस्पताल में मंगलवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब ट्रामा सेंटर के आईसीयू में लगे एसी का कम्प्रेसर पाईप फटने अचानक आग लग गई। इस दौरान धुंआ भरने से मरीजों का दम घुटने लगा जिससे एक मरीज की मौत हो गई। आनन फानन में आईसीयू में दाखिल मरीजों को षिफट किया गया।

सुबह 7 बजे लगी आग

सुबह के वक्त अस्पताल के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में लगे एसी के पाईप फटने लगे। और तेज धमाके के साथ आग भडक गई। आग लगते ही डॉक्टर और अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने अग्निषमन यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाया। आईसीयू के सभी 10 बेड पर गंभीर अवस्था वाले मरीज थे। धुंआ भरने से मरीजों का दम घुटने लगा। सभी मरीजों को तत्काल न्यूरोलॉजी के आईसीयू में षिफट किया गया। षिफिटंग के दौरान षिवपुरी निवासी एक मरीज आजाद खान की मौत हो गई।

ट्रामा सेंटर में भर्ती थे कुल 48 मरीज

जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में कुल 48 मरीज भर्ती थे। जिसमें से 10 मरीज आईसीयू में थे। जिनकी हालत बेहद नाजुक थी। षिवपुरी निवासी आजाद खान को तीन दिन पहले ग्वालियर से लाया गया था। और आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर आजाद का ईलाज चल रहा था। जिसकी दम घुटने से मौत हो गई।