दमोह के सलैया रेल फाटक के पास पटरी से उतरे पार्सल वैन के कोच, जांच के आदेश
दमोह स्टेशन के आगे सलैया रेल फाटक के पास एक पार्सल वैन के दो कोच डिटेल हो गए इस हादसे से हड़कम्प मच गया है।

जबलपुर/दमोह/- दमोह स्टेशन के आगे सलैया रेल फाटक के पास एक पार्सल वैन के दो कोच डिटेल हो गए इस हादसे से हड़कम्प मच गया है। दरअसल यह पार्सल वैन कटनी से होकर दमोह के रास्ते सागर की ओर जा रही थी तभी सलैया रेल फाटक के पास खतरे को भांपकर ड्राइवर ने मालगाड़ी की रफ्तार धीमी कर दी आगे जाकर मालगाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे उसके दो कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे के बाद दोनों कोच हाई टेंशन लाइन से जा टकरायए। हादसे की वजहों की जांच के लिए रेल महकमे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
हादसे से प्रभावित हुई कई ट्रेनें -
दमोह के सलैया रेल फाटक के पास हुए इस हादसे के चलते इस मार्ग की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, हालांकि रेल अफसरों का दावा है कि इस रूट पर तीसरी लाइन होने के चलते ज्यादा परेशानी नहीं हुई क्योंकि मार्ग की गाड़ियों को तीसरी लाइन पर डायवर्ट किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही नतीजे सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।