चेन-ताला लेकर सेंट गैब्रियल और सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने किया हंगामा, बढ़ाई फीस वापस लेने की मांग
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। जिला अभिभावक संघ जबलपुर से जुड़े पैरेन्ट्स ने सोमवार सुबह रांझी तहसील स्थित सेंट गैब्रियल और सेंट जोसेफ स्कूल का घेराव कर प्रदर्शन किया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभिाभवकों ने फीस कम करने और एनसीईआरटी की किताबें लागू करने की मांग की। चेन-ताला लेकर बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही रांझी पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारी अभिभावकों को समझाने की कोशिश की। जिला अभिभावक संघ के बैनर तले वेस्ट लैंड से सैकड़ों की तादाद में अभिभावकों ने रैली के रूप में स्कूल पहुंचकर घेराव किया। फीस वृद्धि वापस लो और स्कूल माफिया होश में आओ के नारे लगाते सैकड़ों अभिभावकों ने दोनों ही स्कूल का घेराव किया और तालाबंदी की कोशिश की। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने अभिभावकों को रेका और समझाईश दी। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने बिना कोई सूचना दिए ही फीस बढ़ा दी है। इधर संट गेब्रियल स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बीते 60 सालों में स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म नहीं और फीस भी नियम के अनुसार ही बढ़ाई है। जिसकी जानकारी डीईओ ऑफिस से लेकर पोर्टल तक में मौजूद रहै। सेंट जोसेफ और सेंट गेब्रियल स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का उग्र रूप से प्रशासन ने अपनी स्तर पर जांच का आश्वासन दिया है। रांझी एसडीएम का कहना है कि अभिभावकों की शिकायत पर जांच होगी और इसके बाद उचित कार्रवाई भी होगी।