हाईकोर्ट में अभिभावकों ने कहा...हमारी भी सुनिए...
फीस वृद्धि और पुस्तक घोटाले में अभिभावक संघ ने हस्तक्षेप आवेदन पेश किया
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि और पुस्तक घोटाले से जुड़े मामले में निजी स्कूलों की अपील पर अभिभावक संघ ने हस्तक्षेप आवेदन पेश किया है। दरअसल, प्रशासन द्वारा मनमानी फीस वसूली तथा फर्जी पुस्तक को पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की जांच में सख्त कार्यवाही नहीं किये जाने की मांग करते हुए आधा दर्जन निजी स्कूल प्रबंधन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपीलार्थियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई पर रोक लगाई थी।
जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। अभिभावक संघ की ओर से अधिवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने दलील दी कि चूंकि स्कूल वालों के खिलाफ जो कार्रवाई हुई है, वह अभिभावकों की शिकायत पर हुई थी, इसलिए इस मामले में उन्हें भी सुना जाना जरूरी है। कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई 27 नवंबर को नियत की है। साथ ही जांच संबंधी रिपोर्ट भी तलब की है।
याचिकाकर्ता रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,लिटिल किंगडम, स्मॉल वंडर्स, नचिकेता हायर सेकेण्डरी स्कूल, स्टेम फील्ड इंटरनेशनल सहित आधा दर्जन निजी स्कूल प्रबंधन की तरफ से दायर अपील में कहा गया था है कि मनमानी फीस वृद्धि तथा फर्जी पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने की जांच जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी है। पूर्व में कई स्कूलों प्रबंधनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर प्राधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। वह जांच में सहयोग करने को तैयार हैं।