पेरिस ओलंपिक 2024:  मनु भाकर ने क‍िया 10 मीटर एयर प‍िस्टल इवेंट में क्वाल‍िफाई

मनु भाकर ने अब तक अपनी चौथी सीरीज पूरी कर ली है और 97, 97, 98 और 96 का स्कोर बनाया है। मनु भाकर 5वें स्थान पर हैं।

Jul 27, 2024 - 17:19
Jul 27, 2024 - 17:23
 9
पेरिस ओलंपिक 2024:   मनु भाकर ने क‍िया 10 मीटर एयर प‍िस्टल इवेंट में क्वाल‍िफाई
Paris Olympics 2024: Manu Bhaker qualified in the 10m air pistol event

शूट‍िंंग प्लेयर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वाल‍िफाई कर लिया है। उनका फाइनल कल (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे होगा। मनु ने कुल 580 अंक हासिल किए।

मनु भाकर ने अपनी पांचवीं सीरीज पूरी कर ली है और फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं। भाकर ने चौथी सीरीज में 96 का स्कोर बनाया। इसी सीरीज में रिदम ने 96 का स्कोर बनाया। वह 15वें स्थान पर हैं।

-मनु भाकर ने अब तक अपनी चौथी सीरीज पूरी कर ली है और 97, 97, 98 और 96 का स्कोर बनाया है।
-मनु भाकर 5वें स्थान पर हैं। अब वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ एक सीरीज बची है। शीर्ष 8 खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
-भाकर ने दूसरी सीरीज में तीन अंक गंवाए और चौथे स्थान पर खिसक गईं। रिदम ने दूसरी सीरीज में आठ अंक और गंवाए और 26वें स्थान पर खिसक गईं।

बारिश के चलते खेल शुरू होने में देरी 

पुरुष टेनिस डबल्स का पहला राउंड का मुकाबला श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम गेल मोनफिल्स/एडौर्ड रोजर-वेसलिन के बीच होना है, जो बारिश की वजह से अभी शुरू नहीं हुआ है।