पेरिस ओलंपिक 2024 : भारत के अब इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
भारत की ओर से अगला मुकाबला निशानेबाज मनु भाकर और रिदम सांगवान का होगा जो 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मैच में हिस्सा लेंगे। रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी अब एक्शन में हैं।
रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी अब एक्शन में
रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी अब एक्शन में हैं। वे पुरुष टेनिस युगल के पहले दौर के मैच में एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फेबियन रेबुल की फ्रांसीसी जोड़ी से दोपहर 3:30 बजे से भिड़ेंगे। यह जोड़ी जीत के साथ अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करने के लिए उत्सुक होगी।
मनु भाकर और रिदम सांगवान अब एक्शन में होंगे
भारत की ओर से अगला मुकाबला निशानेबाज मनु भाकर और रिदम सांगवान का होगा जो 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन मैच में हिस्सा लेंगे।
चीन ने जीता दूसरा गोल्ड
पेरिस 2024 में दूसरा गोल्ड मेडल भी चीन के नाम रहा। चैंग यानी और चेन यिवेन ने डाइविंग महिलाओं की सिंक्रोनाइज्ड 3 मीटर स्प्रिंगबोर्ड में मेडल जीता। एथेंस 2004 से लेकर अब तक इस इवेंट में चीन का यह लगातार छठा टाइटल है।