पेरिस ओलंपिक 2024 : सरबजोत और चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर

सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए। सरबजोत नौवें स्थान पर रहे जबकि अर्जुन 18वें स्थान पर रहे।

Jul 27, 2024 - 15:29
 5
पेरिस ओलंपिक 2024 : सरबजोत और चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर
Paris Olympics 2024: Sarabjot and Cheema out of men's pistol round

पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कज़ाकिस्तान के हिस्से, 

10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में निराशा के बाद, जहां दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं, सभी की निगाहें 10 मीटर पुरुष पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड पर थी। लेकिन वह से भी निरसहजनक खबर सामने आई है। सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पुरुष पिस्टल राउंड से बाहर हो गए। सरबजोत नौवें स्थान पर रहे जबकि अर्जुन 18वें स्थान पर रहे। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला मेडल कज़ाकिस्तान के हिस्से आया, जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पार्धा का ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं। वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है। दूसरी ओर, रोवर बलराज पंवार पुरुषों की व्यक्तिगत स्कल की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे। प्रत्येक हीट से केवल 3 स्वचालित क्वालीफिकेशन स्पॉट के साथ, बलराज को रेपेचेज राउंड पर निर्भर रहना होगा। वहीं, दूसरी ओर आज निशानेबाजी में मनु भाकर से उम्मीद होगी। निशानेबाजी के अलावा भारतीय हॉकी टीम और बैडमिंटन टीमें आज अपने-अपने खेलों में भाग लेने वाली हैं। पहले दिन रोइंग, शूटिंग, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग और हॉकी स्पर्धाओं में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट हैं। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व 117 एथलीट कर रहे हैं जिनमें 47 महिलाएं शामिल हैं। 

चीन के नाम रहा पहला

चीन ने पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल जीता है।

ओलंपिक 2024 का पहला मेडल मिला-

कज़ाकिस्तान ने मेडल जीता है, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पार्धा का, कज़ाकिस्तान के हिस्से ब्रॉन्ज आया है। एलेक्जेंड्रा और इस्लाम सतपाएव की जोड़ी ने जर्मनी की जानसेन अन्ना और उलब्रिच मैक्सिमिलियन जोड़ी को हराया है। कजाकिस्तान ने 17-5 के जरिए जीत दर्ज की है।